• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

जवानों ने सीखा आतंकियों से भिड़ने का सलीका

Posted on: Wed, 13, Dec 2017 11:56 PM (IST)
जवानों ने सीखा आतंकियों से भिड़ने का सलीका

श्रीगंगानगर, ब्यूरोः (विनोद सोखल) भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज महाजन में चल रहे भारत ब्रिटेन के जवानों ने युद्वाभ्यास अजेय वारियर 2017 में आज आतंकवादियों को घेरकर उनका सफाया करने की रणनीति का अभ्यास किया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने आज बताया कि रेतीले धोरों के बीच युद्धाभ्यास के दौरान आतंकवादियों को ढूंढ़कर उनका सफाया करने, उनके ठिकानों को तेजी से हमला करके नष्ट करने के अभियानों के बारे में बारीकी से बताया गया। बाद में एक भारतीय अधिकारी ने दोनों देशों के जवानों को जंगल में बचने और सांप पकडऩे का तरीका बताते हुए सांप पकड़कर दिखाया। बाद में जवानों ने नजदीकी लड़ाई में रायफल की संगीनों से वार करना और बचाव के गुर भी सीखे। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की टुकडय़िं ने आपसी तालमेल के साथ अभ्यास किया और दक्षता के साथ अभियानों को पूरा किया। 14 दिसम्बर को युद्धाभ्यास का समापन होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।