• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

एक जनवरी को खुशियां लेकर आएगा नया साल

Posted on: Tue, 12, Dec 2017 11:14 PM (IST)
एक जनवरी को खुशियां लेकर आएगा नया साल

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) एक जनवरी से शुरू होने जा रहा वर्ष 2018 खुशियां, सुख-समृद्धि और नई उमंगें लेकर आएगा। ज्योतिषियों के मुताबिक नया साल बहुत शुभ रहेगा। यह हर वर्ग की तरक्की, उन्नति और सबके हित के द्वार खोलेगा।

यह नववर्ष के शुभारंभ के अवसर पर बन रहे विभिन्न योग और नक्षत्रों के संयोग के कारण संभव होगा। ज्योतिषियों के अनुसार नववर्ष पर बन रहे योग-संयोग शुभ लाभप्रद साबित होंगे। भागवताचार्य पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि नए साल 2018 की शुरुआत सोमवार से होना बहुत महत्वपूर्ण है। एक जनवरी को सोमवार है। सोमवार भगवान शिव का प्रिय और सौम्य वार है। शिव कल्याणकारी देव हैं। शिव का अर्थ ही कल्याणकारी है। लिहाजा, नया साल सबके लिए शुभ फलदायी होने की उम्मीद है। नए साल का अंत भी सोमवार के ही दिन होगा। यानी 31 दिसम्बर 2018 को भी सोमवार है।

पंडित पाराशर ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत एक जनवरी सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र में होना बहुत शुभ है। सोमवार और मृगशिरा नक्षत्र के सुमेल से इस दिन अमृतसिद्धि योग बनेगा। जो बहुत शुभ और उत्तम फलदायी रहेगा। साथ ही, नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को शुक्ल और ब्रह्म योग का पडऩा भी शुभ संकेत दे रहा है।

नए साल में दो ज्येष्ठ मास

भागवताचार्य पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार नए साल में दो ज्येष्ठ मास होंगे। तिथियों के घटने-बढऩे से यह होगा। प्रथम ज्येष्ठ मास का प्रथम कृष्ण पक्ष और दूसरे ज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष शुद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ मास 30 अप्रैल को शुरू होगा लेकिन अधिक मास यानी पुरुषोत्तम मास की अवधि 16 मई से 13 जून तक रहेगी। पुरुषोत्तम मास को पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान तथा कथाओं के आयोजन के लिए बहुत श्रेष्ठ माना जाता है लेकिन शुभ कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। दो ज्येष्ठ मास वाला अधिकमास 10 साल बाद आ रहा है। इससे 2007 में ज्येष्ठ में अधिकमास का योग बना था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।