• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

6 करोड़ से अधिक रुपयों की धोखाधड़ी का मुकदमा

Posted on: Sun, 03, Dec 2017 10:04 AM (IST)
6 करोड़ से अधिक रुपयों की धोखाधड़ी का मुकदमा

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) जवाहर मार्केट स्थित सेतिया ज्वैलर्स फर्म के संचालकों पर कोतवाली पुलिस ने 6 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। यह वही सेतिया ज्वैलर्स है, जिसके संचालक ने करोड़ों रुपए का सोना लूटने की झूठी घटना की कहानी रची थी। पुलिस की जांच में यह घटना फर्जी पाई गई थी। बीमा की राशि उठाने के लिए ज्वैलर्स संचालक ने लूट की घटना को असली साबित करने का प्रयास किया था। बीमा क्लेम से कर्जा चुकाया जाना था, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया।

कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक पुरानी आबादी शाखा के प्रभारी जसपाल छाबड़ा पुत्र अविनाश छाबड़ा की ओर से हरबंसलाल सेतिया पुत्र सरदारीलाल सेतिया 87-89 जवाहरनगर मार्केट, सरिता सेतिया पत्नी सुरेन्द्र सेतिया, वीना सेतिया पत्नी हरबंसलाल सेतिया, सुरेन्द्र सेतिया, ज्योति मिढ्ढा पत्नी रजनीश मिढ्ढा निवासी 58 पुरानी धानमंडी, स्यित सेतिया पुत्र सुरेन्द्र सेतिया निवासी पुरानी धानमंडी के खिलाफ तीन अलग-अलग मुकमदे दर्ज किए हैं। इन मुकदमों में आरोप है कि आरोपियों ने बैंक के पास सम्पति को गिरवी रख कर ऋण प्राप्त कर लिया। आरोपियों की तरफ बैंक का 6 करोड़ 16 लाख 79 हजार 532 रुपए बकाया है। आरोपियों ने बैंक के पास गिरवी रखी सम्पति को खुर्द-बुर्द कर दिया। मामले की जांच एएसआई लाल बहादुर को सौंपी गई है। गौरतलब है कि कर्जदार होने पर सेतिया ज्वैलर्स के संचालक ने कर्जा चुकाने के लिए बीमा क्लेम हासिल करने की साजिश रची और अपने शो रूम पर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बताया गया था कि अज्ञात युवकों ने पिस्तौल की नोक पर सोना-चांदी के जेवरात व नगदी लूट ली, लेकिन पुलिस की जांच में स्वर्णकार का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। अब रुपया जमा नहीं करवाने पर बैंक वालों ने भी मुकदमे दर्ज करवाने शुरू कर दिए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।