• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड सरकार जनविरोधी-हरीश

Posted on: Fri, 16, Jun 2017 9:46 AM (IST)
उत्तराखण्ड सरकार जनविरोधी-हरीश

देवप्रयागः (कुंदन शर्मा) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर त्रिवेंद्र सरकार पर हमलावर हुए। दरअसल, हाल ही में राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बजट पेश किया था जिसमें पूर्व सीएम रावत द्वारा की गईं कई घोषणाओं को यह कहकर रोक दिया है कि सरकार अब सिर्फ उन्ही योजनाओं को पैसा देगी जिनका काम आधा पूरा हो चुका है। राज्य सरकार के इस फैसले से हरीश रावत खफा हो गये हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड की नई सरकार सिर्फ और सिर्फ जन विरोधी योजनाएं बना रही है और उसी पर अमल कर रही है।

बताते चलें, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में करीब 4000 घोषणाएं की थीं। अब ऐसे में पंत द्वारा लिए गए फैसले के बाद इन 4000 घोषणाओं में मात्र 1500 घोषणाएं पूरी होती नजर आ रही हैं। अगर ऐसा होता है तो पूर्व सीएम रावत की बड़ी संख्या में घोषणाएं रद हो जाएंगी। इस मामले में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल मे शुरू की गई कल्याण योजनाओं को रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों की ही नहीं महिला और किसान विरोधी भी है। गौरादेवी और कन्या धन योजना में कटौती किया जाना व वृद्धा अवस्था की योजनाओं में भी 50 फीसदी कमी की गई है।

पूर्व सीएम रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अगर प्रदेश सरकार ऐसा ही रवैया अपनाए रहती है तो जल्द ही कांग्रेस इस जनविरोधी रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करेगी व सड़कों पर उतरेगी। बताते चलें, अपने इस कार्यकाल में हरीश रावत ने 4000 घोषणाएं करने का रिकॉर्ड भी बनाया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।