• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रंगदारी मागने वाले जेल गये

Posted on: Wed, 26, Oct 2016 7:18 PM (IST)
रंगदारी मागने वाले जेल गये

जौनपुर: टहलने निकले राजेन्द्र जायसवाल निवासी बडेरी थाना बरसठी जौनपुर के ऊपर फायरिंग कर घायल करने तथा दूसरे दिन उनके परिजनों से रंगदारी की मांग करने वाले बदमाशों को जौनपुर पुलिस ने धर दबोचा। 8 अक्टूबर को सफेद अपाची मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल को बीच रास्ते मे जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया। वे लहुलुहान हो गये। बाद मे फोन आया कि पचास लाख रुपया नहीं दोगे तो मैं एक एक करके पूरे परिवार को खत्म कर दूगाँ। दूसरी घटना में रंगदारी का दबाव बनाने के लिए 16 अक्टूबर को रात्रि करीब 23.45 बजे पेट्रोल पम्प पर 8 की संख्या में बदमाशों द्वारा पेट्रोल पम्प के मैनेजर को केबिन में घुस कर पिस्टल से जान से मारने के नियत से दो फायर किये मैनेजर वही लहलुहान हो गया।

उक्त दोनो दुसाहसिक घटनाओं में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निरीक्षक बरसठी धनीराम वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया था। एसपी ने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया। टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बडेरी घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण मिया चक की तरफ से तीन मोटर साइकिलों पर 6-7 बदमाश सवार होकर बडेरी की तरफ कोई बडी वारदात करने हेतु जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा करीब 1.30 बजे रात्रि दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया व तीन बदमाश एक मोटर साइकिल से अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अनुराग गुप्ता उर्फ अनु गुप्ता पुत्र स्व0 ईश्वर चन्द्र गुप्ता साकिन बलवरगंज थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर, विशाल शुक्ला पुत्र रमापति शुक्ला ग्राम सवेली थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर तथा रतन सिंह पुत्र रमेश चन्द्र सिंह ग्राम लौकरी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर शामिल हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व असलहे बरामद किये गये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।