• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

..और जिंदगी से हार गयी रूमकी सरकार

Posted on: Mon, 03, Oct 2016 7:03 PM (IST)
..और जिंदगी से हार गयी रूमकी सरकार

बालुरघाट, दक्षिण दिनाजपुर: (लक्ष्मी शर्मा) जनपद के बालुरघाट थाना क्षेत्र के कामारपाडा नामक इलाके मे आज भोर में एक 18वर्षीय युवती रुमकी सरकार ने पंखे की कुण्डी से लटककर आत्महत्या कर ली। कारणों का अभी तक पता नही चल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हौ। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए, सुबह जब रुमकी के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने उसे आवाज दी। इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कुछ अनहोनी की आशंका से दरवाजे को तोड़ा गया। रुमकी को पंखे से लटका देखकर घर के सभी सन्न रह गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही। घटना को लेकर चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। कोई युवती के चलाचलन तो कोई घरेलूूूू तनाव को कारण बता रहा है। फिलहाल सच्चाई तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।