• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ऐसे तो नही बन पायेगा डिजिटल इण्डिया

Posted on: Thu, 15, Dec 2016 8:39 AM (IST)
ऐसे तो नही बन पायेगा डिजिटल इण्डिया

आगरा: केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए क्रैडिट, डैबिट,ई-वालेट और मोबाइल वॉलेट से पैट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 फीसदी की रियायत देने की घोषणा की है। 12 दिसम्बर की आधी रात के बाद यह व्यवस्था भी शुरू कर दी गई लेकिन यह छूट मिलना तो दूर, कस्टमर को पैट्रोल, डीजल के भुगतान पर चार्ज देना पड़ रहा है।

ऐसा ही मामला सामने आया आगरा में, जहां कस्टमर द्वारा 700 रुपए का पैट्रोल खरीदने के बाद डिजिटल पेमैंट किया गया लेकिन उसके खाते से 720 रुपए काटे गए। रघुवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने एम.जी. रोड स्थित हुकु मचंद फ कीरचंद पैट्रोल पंप से 400 रुपए का पैट्रोल बाइक में डलवाया। भुगतान उनके द्वारा अपने पी.एन.बी. बैंक के खाते के ए.टी.एम. कार्ड से किया गया। बाद में उनके द्वारा बैंक स्टेटस चैक किया गया, तो उसमें से 420 रुपए काटे गए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।