• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसान की हत्या, ट्यूबवेल पर पड़ा मिला शव

Posted on: Fri, 16, Sep 2016 12:12 PM (IST)
किसान की हत्या, ट्यूबवेल पर पड़ा मिला शव

आगरा: (विष्णु गुप्ता) खेत पर सोने गए एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार की सुबह ट्यूबवेल के पास मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फोरेंसिक और डाग स्क्वॉयड की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

थाना एत्मादपुर के गांव गारापुर निवासी हुकुम सिंह का शव गुरुवार को उनके ट्यूबवेल पर मिला। शव के मिलने की सूचना पर परिवार वहां पहुंचा। परिवार ने आरोप लगाया है कि पैसों और जमीन के बंटवारे के लिए वृद्ध की हत्या मृतक के बड़े बेटे की बहू और उसके पिता ने की है। बुधवार की रात को जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा भी हुआ था।

मृतक गौरीशंकर के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। उसके बड़े लड़के राकेश की सात साल पहले मौत हो चुकी है। छोटा लड़का तिलक सिंह मजदूरी करता है। आरोप है कि राकेश की पत्नी किसी अन्य के साथ गांव से दूर रहती है। राकेश की पत्नी पूनम का पिता सुरेंद्र और सत्यवीर उर्फ सत्ता गौरी शंकर से उसके नाम में जमीन किए जाने की मांग करते थे। बताते हैं कि जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका है। अपनी जान के खतरे की गौरीशंकर ने एसएसपी को जानकारी दी थी।

जानकारी अनुसार अभी कुछ दिन पहले चार लाख चालीस हजार रुपये में एक प्लाट बेचा गया था। वो पैसे राकेश की पत्नी मांग रही थी। आरोप है कि बुधवार रात को खेत तीनों पहुंचे और वृद्ध से झगड़ा हुआ। तीनों ने बुर्जुग से मारपीट की। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। टयूबवेल का एक घड़ी के साथ कनेक्शन है। जब ट्यूबवेल बंद होता हैं, तो घड़ी में समय दर्ज हो जाता है। घड़ी में रात पौने दो बजे का समय कैद हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी समय वृद्ध की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। उसके बाद ही हत्या की स्थिति का पता चल सकेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।