• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खुले में शौच से मुक्त हो गांव, डीएम ने किया विमर्श

Posted on: Tue, 10, May 2016 9:15 PM (IST)

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह भारत स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कुण्डा ब्लाक एवं कालाकांकर ब्लाक को खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु ब्लाक कुण्डा सभागार में कुण्डा, कालाकांकर के ब्लाक प्रमुखों, प्रधानो से विचार विमर्ष किया। उन्होनें कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री की यह योजना है कि हर गांव में खुले में शौच मुक्त किया जाय। जिसके लिये हम आप सबका सहयोग परम आवष्यक है। आप सब लोग गांवों में आम जनता से मिलकर खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के विषय में अवगत करायें। जिससे आम जनता का रूझान शौचालय की तरफ हो।

जिलाधिकारी अपरान्ह 2.30 बजे ब्लाक बिहार के खाद्यान्न विभाग एवं एम0आई0 कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर, पंजिका रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का भी सत्यापन किया। सत्यापन के उपरान्त गोदाम में जाकर बोरियों का भी निरीक्षण किया। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नही पायी गयी। उसके बाद जिलाधिकारी मुजेहढ़ी पेयजल जल योजना का निरीक्षण करने गांव में पहुॅचे। जहां पर लगी हुई टोटियों से जल बह रहा था जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये पम्प आपरेटर को कड़ी फटगार लगायी। इसके उपरान्त विकास खण्ड बिहार कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ लोहिया आवासों के दूसरी किस्त न जाने पर असन्तोष व्यक्त किया और मनरेगा सहित विभिन्न योजनाआंें में आये हुये बजट का सत्यापन किया। सत्यापन के उपरान्त समग्र ग्राम विकरा 2015-16 का निरीक्षण करने गांव पहुॅचे। गांव में रामगढ़ मजरा में लोहिया आवास तथा सी0सी0 मार्ग का भौतिक सत्यापन किया।

जिलाधिकारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुन्दरगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खाद्यान्न गोदाम आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय, कमरो की गन्दगी आदि को देखकर जिलाधिाकरी ने लेखाकार प्रदीप कुमार शर्मा, वार्डेन शुभ्रा आर्य को कड़ी फटकार लगायी और खण्ड षिक्षा अधिकारी अमरजीत जयसवाल को विद्यालय मे ंरूककर सत्यापन करने के कड़े निर्देष दिये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार