• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

बिंदास अभिनेत्री के रूप में है उर्मिला मतोडकर की पहचान

Posted on: Thu, 04, Feb 2016 12:46 PM (IST)
बिंदास अभिनेत्री के रूप में है उर्मिला मतोडकर की पहचान

मुंबईः बॉलीवुड में उर्मिला मतोड़कर को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है कि जिन्होंने अपने बोल्ड अभिनय से बिंदास अभिनेत्री के रूप में दर्शको के बीच अपनी पहचान बनायी है। 04 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला मतोड़कर ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म कलयुग से बतौर बाल कलाकार के रूप में की। इसके बाद उर्मिला मतोड़कर को शेखर कपूर की वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला।

इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा’ बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। इस बीच उर्मिला मतोड़कर ने छोटे पर्दे के लिये कुछ सीरियलो में भी काम किया।

वर्ष 1989 में उर्मिला मतोड़कर को कमल हसन के साथ मलयालम फिल्म चाणक्य में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म नरसिम्हा के जरिये उर्मिला मतोड़कर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। यूं तो यह पूरी फिल्म सन्नी देओल और ओम पुरी के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन उर्मिला मतोड़कर ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शको का दिल जीत लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।