• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

अंतिम सोमवार को पतिराम मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Posted on: Mon, 12, Aug 2019 11:07 PM (IST)
अंतिम सोमवार को पतिराम मंदिर में लगा भक्तों का तांता

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिले में पतिराम इलाके के बीचोबीच आत्रेई नदी के किनारे स्थित पौराणिक शिव मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ये मंदिर पतिराम धाम नाम से जाना जाता है। पूरे साल यहां भक्त आते रहते हैं।

सावन का महिना बहुत ही ख़ास होता है। मंदिर पर सावन शुरु होने से पहले ही यहां मेला लग जाता है, दुकानें सज जाती हैं। पूरे राज्य से लोग यहां सावन के महीने में जल चढाने आते हैं। आज अन्तिम सोमवार को एक लाख तीस हजार भक्तो ने जलाभिषेक किया। रात करीबन 3 बजे से ही मंदिर के द्वार खोल दिए गये और भक्तो ने जल चढ़ाना शुरु किया जो खबर लिखे जाने तक जारी था। भक्तो का बिश्वास है की यहा आने से सारे कार्य सिद्ध होते है। मंदिर के पुजारी हरिहरानंद गिरी ने बताया की हर साल यहां सावन के महीने में पूरे महीने भक्त आते हैं। भक्त और मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी साल भी सावन माह का इंतजार करते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।