• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फादर पी. विक्टर को भावभीनी विदाई

Posted on: Sat, 18, May 2019 8:27 AM (IST)
फादर पी. विक्टर को भावभीनी विदाई

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में सांस्कृतिक मंच पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर की भव्य विदाई की गयी। रंगा रंग एवम सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर को सभी शिक्षक शिक्षिका. छात्र छात्राओं एवम उपस्थित गणमान्य ब्यक्तियों के द्वारा ससम्मान बिदाई दी गयी। उनका जौनपुर के लिये तबादला हो गया। छात्र छात्राओं ने मंच को फूल मालाओं व रंगोली से आकर्षक ढंग से सजाया था।

छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं आये हुये आगन्तुकों ने फादर पी विक्टर का माल्यार्पण कर बुके. एवम उपहार भेंट किया। फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य को रजनी कांत राय. दिनेश चन्द्र राय. हिमांशु राय. नर्वदेश्वर राय.डा मसूद अहमद. राजेश कुमार राय भी बुके. अंगवस्त्रम एवम उपहार भेंट किया। हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के सभी शिक्षक .शिक्षिका. छात्र. छात्राओं के द्वारा भी माल्यार्पण एवम बुके व उपहार भेंट किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विदाई गीत समेत एक से बढ कर नृत्य एवम गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को प्रभाकर मणि त्रिपाठी. दिनेश चन्द्र राय. नर्वदेश्वर राय डा मसूद अहमद ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने फादर पी विक्टर के ग्यारह वर्ष के कार्यकाल एवम उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में पूर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय ने कहा की आप उसर में फूल खिलाने वाले कर्मठी. दृढनिष्ठ महापुरुष है। आपकी मिशन ग्रीन गाजीपुर आपके साथ गुजरे पल सदैव आपकी याद दिलाने के लिए काफी है। दिनेश चन्द्र राय ने कहा की आप पहले फादर है जिनसे परिवार के सदस्य जैसा रिश्ता कायम हो गया है। आपने परिधि से बाहर निकल कर बहुत कुछ समाज के लिए किया है। अपने संबोधन में डा मसूद अहमद ने कहा की फादर पी विक्टर हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहे है और आगे भी रहेंगे।

आपके स्थानांतरण से गाजीपुर से जौनपुर की दूरी बदल जायेगी लेकिन उसके बावजूद आप सदैव मेरे एवम क्षेत्र के लोगों के दिलों में निवास करेंगे। समाजसेवी रजनी कांत राय ने कहा की वह माता पिता धन्य है जिनकी संतान के रूप में फादर पी विक्टर पैदा हुवे। अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्ष्मण राय ने अपने संबोधन में कहा की रिश्ते बनाने उसे जिलाये रखने की कला आपमें है। प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने कहा की यह विद्यालय कल भी आपका था आज भी है और आगे भी आपका रहेगा। अपने संबोधन में फादर पी विक्टर ने सभी छात्र छात्राओं. शिक्षक. कर्मचारी. अभिभावक. एवम गणमान्य ब्यक्तियों के प्रति आभार ब्यक्त करते हुवे कहा की परिवर्तन संसार का नियम है। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने सजल नेत्रो के साथ प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के हार्टमन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के रूप में अंतिम संबोधन को सुना।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़