• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बीजेपी समर्थकों पर चटकीं लाठियां

Posted on: Sun, 09, Jun 2019 10:39 PM (IST)
बीजेपी समर्थकों पर चटकीं लाठियां

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगाल (लक्ष्मी शर्मा) भारत के अन्य प्रांतों की तरह बंगाल में भी मोदी सरकार की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। चारों ओर जय श्री राम के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री और उनके चहेते अधिकारी मोदी की लोकप्रियता एवं जय श्री राम के नारों से घबराकर हिंसा का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं।

इसका उदाहरण गंगारामपुर में दिखाई दिया जहां बीजेपी की धन्यवाद रैली को रोकने के लिए सरकार ने धारा 144 लगा रखा था। इससे पहले कुस्मंदी में विजय रैली को रोका गया। आज पुलिस द्वारा बुनियादपुर में भी जब धन्यवाद रैली को रोका गया तो बवाल शुरू हो गया। इस रैली में 5000 से ज्यादा लोग आए थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के सभापति दिलीप घोष एवं बीजेपी के सांसद सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहे। अचानक रात से ही गंगापुर रामपुर में धारा 144 लगा दी गई जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने प्रचार कराया कि जहां भी पांच से ज्यादा जन दिखेंगे तुरंत कार्रवाई होगी।

रैली के दिन गंगारामपुर के इलाके में बीजेपी समर्थकों का जमना शुरू हो गया। ठीक समय पर जब धन्यवाद रैली शुरू हुई उससे ठीक पहले पुलिस ने उस रास्ते को गाड़ियों से जाम कर दिया। इसी बीच पुलिस में से ही किसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंका इससे नाराज बीजेपी समर्थकों ने उल्टा पत्थरों से जवाब देना शुरू किया। फिर क्या था दोनों पक्षों में घमासान शुरू हो गया जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हुए और बीजेपी के जिला सभापति के पैर में चोट लग गई। साथ ही बीजेपी समर्थक घायल हुए और उनकी कई गाड़ियां तोड़ दी गई। घटना को लेकर बीजेपी समर्थक जहां गुस्से में है वही गंगारामपुर की जनता ममता सरकार की घोर निंदा कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप