• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी के ठिकानों पर ईडी का छापा

Posted on: Fri, 23, Feb 2024 3:28 PM (IST)
हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी के ठिकानों पर ईडी का छापा

लखनऊ, उ.प्र.। पूर्व मंत्री बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ईडी के निशाने पर आ गये हैं। उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है। यूपी-हरियाणा के 3 ठिकानों पर घर के अंदर ईडी की टीमें मौजूद हैं और बाहर पुलिस बल तैनात है। लखनऊ और गोरखपुर के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

फिलहाल, अफसरों ने कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है ईडी ने यह कार्रवाई विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम का 1129.44 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में की है। बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। 3 महीने पहले ईडी ने गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की करीब 73 करोड़ की संपत्तियां जब्त की थीं।

लखनऊ के महानगर में विनय शंकर तिवारी का आवास है। सुबह जब यहां ईडी की टीम पहुंची। तब गेट बंद थे। करीब 1 घंटा ईडी की टीम को बाहर ही इंतजार करना पड़ा। अंदर विनय शंकर के दो सहायक मौजूद थे। जब उन्होंने गेट खोला, उसके बाद टीम के लोग अंदर जा सके। 750 करोड़ रूपए की बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में ईडी छापेमारी कर रही है। यहां पर गंगोत्री एंटरप्राइजेज, कंदर्प कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोयल ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल एंपायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड लगा हुआ है। माना जा रहा कि इन्हीं कंपनियों से जुड़े मामले में जांच चल रही। टीम में 10 से अधिक लोग हैं। इसमें दो केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।