• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

रिवर बेड पावर हाउस से हुआ 11556 करोड़ का बिजली उत्पादन

Posted on: Wed, 13, Sep 2023 5:25 PM (IST)
रिवर बेड पावर हाउस से हुआ 11556 करोड़ का बिजली उत्पादन

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाला सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जल स्तर 134.85 मीटर को पार कर गया है। अभी भी पानी की आवक बांध में हो रही है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध बुधवार को 85 प्रतिशत तक भर चुका है। आने वाले एक साल तक गुजरात को पीने व सिंचाई के लिए पानी मिलता रहे इतना पानी सरदार सरोवर में संग्रहित हो चुका है व जरुरत पडऩे पर बिजली का भी उत्पादन किया जा सकेगा।

राज्य के कच्छ व सौराष्ट्र को नर्मदा बांध अपने पानी से हरियाली वाला तो बना ही दिया है वही बिजली के उत्पादन में भी बांध कभी पीछे नही रहा। बिजली केन्द्रों के जरिए अभी तक 11556 करोड़ रुपए की बिजली का उत्पादन किया जा चुका है। नर्मदा बांध के बिजली उत्पादन की बात करे तो 2005-06 में लगभग 1800 करोड़ रुपए के खर्च से रिवरबेड पाँवर हाउस बनाया गया था जिसमें 200 मेगावाट की क्षमता वाले 6 टबाईन को लगाया गया था।

ये पावर हाउस 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सके इस तरह से बनाया गया है वही लगभग 450 करोड़ रुपए के खर्च से कैनाल हेड पावर हाउस को बनाया गया था जिसमें 50 मेगावाट के पांच टबाईन लगाया गया है जिसके जरिए 250 मेगावाट का बिजली उत्पादन किया जाता हैैैैैै। कुल दो पाँवर हाउस के जरिए नर्मदा बांध से 1450 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है व दोनो बिजली केन्द्र आज की तिथि तक बिना किसी विघ्न के चल रहे हैं वहीं अभी तक ये बिजली केन्द्र अभी तक 57788 मिलियन यूनिटस बिजली का उत्पादन किये जिनसे कुल 11556 करोड़ रुपए की आवक हुई। ये सभी पाँवर हाउस अपने निर्माण में हुए खर्च की तुलना में काफी ज्यादा आवक करा चुके हैं।

280 करोड़ रुपए का उत्पादन

नर्मदा बांध के बिजली केन्द्र में रिवर बेड पावर हाउस में 200 मेगावाट के छह टबाईन है व कैनाल हेड पावर हाउस में पचास मेगावाट के पांच टबाईन लगाये गये हैं। रिवर बेड पावर हाउस ने वर्ष 2005-06 में स्थाई किया गया था। पिछले साल 1391 मिलियन यूनिटस बिजली का उत्पादन किया गया था। पिछले साल कुल 280 करोड़ रुपए का बिजली का उत्पादन किया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़