• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एनएचएम के गोरखपुर व बस्ती मंडल के प्रोग्राम मैनेजर्स व डीडीएम के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला शुरू

Posted on: Thu, 18, May 2023 11:00 AM (IST)
एनएचएम के गोरखपुर व बस्ती मंडल के प्रोग्राम मैनेजर्स व डीडीएम के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला शुरू

मीडिया दस्तक न्यूज, गोरखपुर, 17 मई। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सरकार के सभी पोर्टल्स व एप पर गुणवत्तापूर्ण डेटा की एंट्री की अहम भूमिका है। इन डेटा के विश्लेषण से ही पता चल पाता है कि किन सेवाओं पर विशेष जोर देना है और किन सेवाओं की कमियों को दूर करना है। समुदाय के लिए बेहतर नियोजन में भी इनकी अहम भूमिका है। यह बातें अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ आईबी विश्वकर्मा ने कहीं।

वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गोरखपुर और बस्ती मंडल के प्रोग्राम मैनेजर्स व ड्रिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर्स व उनकी टीम के तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। एक निजी होटल में तीन दिनों तक प्रस्तावित इस कार्यशाला के जरिये सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वह डेटा का विश्लेषण सीख कर बेहतर नियोजन करने व कार्ययोजना बनाने में योगदान देंगे। मिशन के डिवीजनल कार्यक्रम प्रबन्धक अरविंद पांडेय ने बताया कि कार्यशाला में डेटा के इस्तेमाल और उसके सही विश्लेषण के तरीके सिखाए जा रहे हैं।

साथ ही डेटा के विभिन्न प्रामाणिक स्रोतों के जरिये स्वास्थ्य सूचकांकों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न पोर्टल्स के गैप एनालिसिस का तरीका भी सिखाया जा रहा है। विश्लेषण के जरिये मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाना और इसमें डेटा के इस्तेमाल के तरीके भी बताए जा रहे हैं। कार्यशाला के आयोजन में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की विशेष भूमिका है। इस संस्था के प्रतिनिधि डॉ रवि प्रकाश, डॉ विद्याधर, डॉ प्रहलाद कुमार, अंकित सिंह, गार्गी गुप्ता और ऋषभ गुप्ता के द्वारा डेटा के इस्तेमाल और उसके सही विश्लेषण की जानकारी दी जा रही है।

इस मौके पर गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे, एसीएमओ डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ मोहन झा, मंडलीय टीम से प्रहलाद कुमार, कुसुम भारती, डॉ प्रीति सिंह, जसवन्त कुमार मल्ल, राजीव रंजन, अवनीश चंद्र, विवेक श्रीवास्तव, अरविंद, अवनीश और जिशान ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न पोर्टल्स से डेटा के इस्तेमाल के महत्व की जानकारी दिया। कार्यक्रम में एनएचएम से जुड़े गोरखपुर डीपीएम पंकज आनंद, देवरिया डीपीएम पूनम, गोरखपुर के एनयूएचएम कोआर्डिनेटर सुरेश चौहान और क्वालिटी सहायक विजय प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

कई उपयोगी जानकारियां मिलीं

तीन दिनों तक प्रस्तावित कार्यशाला की प्रतिभागी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यशाला की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रोग्राम विशेष के मैनेजर को भी सभी प्रोग्राम के पोर्टल्स की जानकारी दी गयी। अब यह जानकारी ब्लॉक स्तर तक पहुंचायी जाएगी। इससे डेटा की गुणवत्तापूर्ण एंट्री सुनिश्चित होगी और मैनेजर्स इन आंकड़ों का इस्तेमाल कर सामुदायिक कार्यक्रमों को सुदृढ़ बना सकेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी