• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

सिक्किम हादसे में शहीद 16 जवानों में 4 यूपी के

Posted on: Sat, 24, Dec 2022 10:03 AM (IST)
सिक्किम हादसे में शहीद 16 जवानों में 4 यूपी के

नेशनल डेस्कः सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक ट्रक खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत हो गई। खाई में गिर कर मरने वाले जवानों की शिनाख्त हो गई है। सेना की तरफ से जारी किए गए नामों में चार जवान यूपी के रहने वाले हैं। मृतकों में लखनऊ के रहने वाले हवलदार चरण सिंह, मुजफ्फरनगर के नायक लोकेश कुमार, उन्नाव के नायक श्याम सिंह यादव और एटा के नायक भूपेंद्र सिंह शामिल हैं। फिलहाल, लखनऊ के सेना अधिकारी ने बताया कि हवलदार चरण सिंह मूल रूप से ललितपुर के रहने वाले हैं। 3 मृतक जवानों के पार्थिव शरीर लखनऊ कैंटोनमेंट लाए जा रहे हैं। एक जवान का शव मुजफ्फरनगर ले जाया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।