• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस्ती में प्रधान प्रतिनिधि एवं उनके गुर्गों ने पत्रकार को पीटा

Posted on: Mon, 23, May 2022 9:19 PM (IST)
बस्ती में प्रधान प्रतिनिधि एवं उनके गुर्गों ने पत्रकार को पीटा

हर्रैया, बस्तीः जनपद में पत्रकार उत्पीड़न की घटनायें नहीं थम रही हैं। तहसील क्षेत्र के परशुरामपुर थानार्न्तगत नगर बहेरा निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को खबर संकलित करने तथा शोसल मीडिया पर वायरल करने से नाराज प्रधान प्रतिनिधि तथा उनके गुर्गों ने मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया। मामलें में पत्रकार ने प्रधान प्रतिनिधि सहित चार लोगो के विरूद्ध मारने-पीटने, धमकी देने तथा गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार नगर बहेरा निवासी पत्रकार प्रवीण कुमार पुत्र अशोक कुमार ग्राम पंचायत भटनिया में चल रहे इंटरलाकिंग कार्य के संबंध में खबर संकलित करने गए थे। उन्होने संबंधित खबर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। खबर से नाराज प्रधान प्रतिनिधि अनिल पाण्डेय पुत्र सीताराम, उनके पिता सीताराम, समयदीन तथा बृजमणि तिवारी निवासी भटनिया ने सोमवार को अमोली बाजार में उन्हे रोककर बाइक से धक्का दे दिया।

इसके बाद उक्त लोगो ने पत्रकार की जमकर पिटाई किया। पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी देने तथा सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। मामलें में पुलिस छानबीन कर री है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही किया गया था। इस इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि मामलें में तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीबी कैमरा लगा हुआ है जिसका फुटेज देखा जा रहा है। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा Deoria: देवरियाः झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध