• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

वेंटिलेटर पर दीदी की सरकारः सांसद

Posted on: Thu, 09, Jan 2020 11:41 PM (IST)
वेंटिलेटर पर दीदी की सरकारः सांसद

वेस्ट बंगाल ब्यूरोः (पवन शुक्ल) बंगाल में ममता की सरकार के बस एक वर्ष और बचे हुए है। पुलिस की तानाशाही से चल रही दीदी की तृणमूल सरकार अब वेंटीलेटर पर आ गई है। उक्त बातें दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्ट ने कही। सीएए के विरोध में ममता की रैलियों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी की रैली को लेकर दस दिनों से सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया गया।

सरकारी कार्यालय बंदकर कर्मचारियों को रैली में आने के लिए मजबूर किया जाता है। वहीं दूरदराज से लोगों को पैसे लेकर आने की खबर है। जबकि सिलीगुड़ी के व्यापारियों को जबर्दस्ती आने को कहा गया। बिष्ट ने कहा की रैली के लिए निजी स्कूलों को बंद कराकर उनके बसों से दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों को लाया गया। इससे सरकार नहीं बनती और ममता सरकार के जाने का समय आ गया।

दार्जिलिंग में जीजेएम के सवाल पर बिष्ट ने कहा अगर वे दीदी की बात नहीं मानते है तो राज्य सरकार से जो विकास के लिए फंड आता है वह नहीं मिलेगा ? दिल से पूरा पहाड़ भाजपा के साथ है। उसका उदाहरण लोकसभा में मेरी जीत का अंतराल है। रही बात दीदी 22 को दार्जिलिंग आने की तो सूबे की मुख्यमंत्री हैं, और वे राज्य के किसी भी क्षेत्र में जा सकती हैं। पर सच्चाई यह है कि अब तृणमूल की सरकार सिर्फ एक वर्ष की है और इसका फैसला जनता कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।