• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में फर्जीवाड़ा

Posted on: Mon, 08, Oct 2018 11:05 PM (IST)
रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में फर्जीवाड़ा

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) मुजफ्फरपुर में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में सोमवार को फिर एक युवक फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया। उसे सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उसकी पहचान रोहतास के रवि रंजन कुमार के रूप में की गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायक सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि भगवानपुर स्थित सेंटर पर द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों के प्रवेश करने से पहले जांच की गई। उनके पास मौजूद पहचान पत्र, एडमिट कार्ड व फोटो से चेहरा मिलान के बाद कमरे में प्रवेश कराया गया। परीक्षा शुरू होने के बाद बायोमीट्रिक सिस्टम में अंकित चेहरे से फिर सबका मिलान किया गया, जिसमें एक परीक्षार्थी का चेहरा नहीं मिला।

इसके बाद उसे परीक्षा देने से रोकते हुए पूछताछ की गई। पहले तो वह गलत बयान देता रहा। जब थोड़ी सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना नाम रोहतास के रवि रंजन कुमार बताया। उसने फर्जीवाड़े की बात स्वीकारते हुए बताया कि दोस्त की जगह पर परीक्षा दे रहा था। चंदन कुमार के नाम पर परीक्षा देने के लिए प्रवेश किया। सचिव ने कहा कि सभी सेंटरों पर प्रवेश करने से पहले गेट पर ही जांच की जाती है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।