• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

नीतीश जी गलतियां नहीं, मस्तियां करते हैं-तेजस्वी

Posted on: Sat, 07, Apr 2018 9:31 PM (IST)
नीतीश जी गलतियां नहीं, मस्तियां करते हैं-तेजस्वी

पटनाः (राजेश कुमार साहु) तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। आज अपने ताजा बयान में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी कहते हैं कि लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर ग़लतियां करता हूं, आप ग़लतियां नहीं ‘मस्तियां’ करते है।

चार साल में चार सरकार ग़लती नहीं, जनता संग मस्ती वास्ते बनती है। बार-बार ‘जनादेश का क़त्ल’ करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें। तेजस्वी ने आगे कहा कि जिसकी ख़ुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं। जो ख़ुद दूसरों की ग़लतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या ग़लती करेगा? अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती! इंडीड, हाउ पुअर? इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश सरकार तो नागपुर से कंट्रोल हो रही है।

नीतीश पर हमला बोलेत हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जिस दिन से बीजेपी के साथ गए हैं उनके हाथ में कुछ नहीं रहा है उनके इस आरोप पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कड़ा जवाब देते हुए तेजस्वी से कहा कि तेजस्वी पहले नीतीश का मुकाबला कर लें फिर किसी और की बात होगी। अजय आलोक ने कहा कि नीतीश पर कोई ताकत कभी हावी नहीं हो सकती। जो नीतीश से लड़ने आता है उसकी आधी ताकत खुद ही नीतीश के पास चली आती है। तो ऐसे में तेजस्वी सोच लें। अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी पहले लालू से पूछें कि क्या उनके पिता कभी नीतीश पर हावी हो पाए थे क्या? इसके साथ ही उन्होने तेजस्वी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने और नागपुर और पटना के बीच की दूरी के बारे में पता लगाने की भी सलाह दे डाली।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म