• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

उग्र भीड़ का थाने में तांडव, सिपाही घायल

Posted on: Fri, 19, Jan 2018 9:59 AM (IST)
उग्र भीड़ का थाने में तांडव, सिपाही घायल

बींझबायलाः (विनोद सोखल) एक मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को सैकड़ों लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने सूचना देने वाले का नाम नही बताने पर घमूड़वाली पुलिस थाना पर चढ़ाई कर दी और पेट्रोल बम से थाना को उड़ाने का प्रयास किया। क्रुद्ध भीड़ ने थाना में जमकर तोडफ़ोड़ की। एक पुलिस कर्मी को घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात सूचना मिली की घमूड़वाली में स्थित हरीराम मंदिर के निकट एक महिला से मारपीट की जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर थानाधिकारी तेजवंत सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही दर्जनों लोग पुलिस की जीप के आगे खड़े हो गये और सूचना देने वाले का नाम पूछने लगे। उस वक्त पुलिस समझाइश करके वापिस लौट आई। रात करीब साढ़े नौ बजे रणजीत गोदारा व दौलतराम के नेतृत्व में दर्जनों लोग जबरन पुलिस थाना में घुस गये और शोर मचाने लगे। भीड़ ने धमकी दी कि सूचना देने वाले नाम बताओ, नहीं तो पेट्रोल बम से थाना को उड़ा देंगे। पुलिस इन लोगों से समझाइश करती रही, लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी।

आक्रोशित लोग एचएम कार्यालय में घुस गये और रजिस्टर व अन्य कागजात फाड़ दिए। टेलीफोन को तोड़ दिया। इसी दौरान गांव के कुछ मौजिज लोग पुलिस थाना में पहुंचे और भीड़ से समझाइश करके उन्हें वापिस भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि भीड़ में शामिल कालूराम नामक एक व्यक्ति ने लाठी से सिपाही लक्ष्मण को घायल कर दिया। इस पर कालूराम को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है। अब उसे तहसीलदार के समक्ष पेश किया जायेगा। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने बीती रात ही एसएचओ तेजवंत सिंह की ओर से रणजीत गोदारा, दौलतराम सहित 70-80 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार