• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

रक्तयोद्धा का हुआ स्वागत

Posted on: Sun, 07, Jan 2018 11:26 PM (IST)
रक्तयोद्धा का हुआ स्वागत

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) आज पीलीबंगा में नागरिको द्वारा रक्तयौद्धा अमर सिंह नायक निवासी श्योदानपुरा टिब्बी द्वारा रक्तदान को लेकर जागरूकता साइकिल रैली का पीलीबंगा पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नायक ने बताया की वे 73 बार रक्तदान कर चुके है तथा 330 रक्तदान शिविरों का आयोजन करवा चुके हैं। जिनमें न्यूनतम 45 यूनिट व अधिकतम 1030 यूनिट का आंकड़ा हैं, अमर सिंह नायक ने बताया की उन्होने 35 वर्ष वर्ष के एक लावारिस दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने एक यूनिट रक्त की आवश्यकता बतायी। उसी समय से उस लावारिस व्यक्ति को बचाने के लिये उन्होने रक्तदान का सिलसिला प्रारम्भ किया, इसके पश्चात उन्होने लगातार स्वंय व दूसरो को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा शुरू की। उनकी ये यात्रा प्रथम चरण में नोहर, भादरा, सूरतगढ़ सहित पीलीबंगा व हनुमानगढ़ सम्पूर्ण जिले में जायेगी। उन्होने बताया की उन्होने अपने बेटे की शादी में बाराती वो ही लेकर गये जिन्होने उस दिन रक्तदान किया। नायक चाहते है की इस पुण्य के कार्य में युवा आगे आयें। क्योंकि एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगी बच सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट