• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चार दिन पूर्व घर से लापता युवक की लाश बरामद

Posted on: Tue, 28, Nov 2017 10:40 AM (IST)
चार दिन पूर्व घर से लापता युवक की लाश बरामद

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) सुरजीत सिंह कॉलोनी से चार दिन पूर्व लापता हुए युवक की लाश आज घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र के जीवनदेसर हैड से बरामद हो गई। श्रीगंगानगर से मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ रोबिन पुत्र खैरातीलाल निवासी गली नम्बर 11, मकान नम्बर 151, सुरजीत सिंह कॉलोनी 23 नवम्बर को लापता हो गया।

राकेश कुमार मोटरसाइकिल पर अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे गया था, इसके बाद वह लौट कर नहीं आया। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इस पर कोतवाली पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई। रोबिन अपने घर में ही परचून की दुकान चलाता था। सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि राकेश कुमार की तलाश करवा रहे थे कि आज सुबह सूचना मिली कि जीवनदेसर हैड पर एक युवक की लाश मिली है। इस पर घमूड़वाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इधर परिजन भी श्रीगंगानगर से वहां पहुंच गये। परिजनों ने शव की पहचान राकेश उर्फ रोबिन के रूप में कर ली। उसका टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद हो गया है। घमूड़वाली पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया है। वहां पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। रोबिन की ओर से आत्महत्या किए जाने के कारण अज्ञात है। गौरतलब है कि परिजनों ने पुलिस के कहने पर पम्फलेट छपवा कर भी वितरित करवाये थे। लापता होने से पूर्व कई दिनों तक वह गुमसुम रहता था। पुलिस आत्महत्या करने के पीछे रहे कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।