• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फ्रेशर पार्टी में दिखी छात्र छात्राओं की प्रतिभा

Posted on: Sat, 02, Sep 2017 8:50 AM (IST)
फ्रेशर पार्टी में दिखी छात्र छात्राओं की प्रतिभा

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) मुंशीगंज स्थित राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी मे फ्रेशर पार्टी-‘मुलाक़ात’-17 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के दूसरे साल के छात्रों द्वारा पहले साल के छात्रों के स्वागत के रूप मे हर साल आयोजित किया जाता है। इस रंगा-रंग कार्यक्रम मे सीनियर तथा जूनियर छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘मन मे श्रद्धा लिए’ नामक स्वागत गीत एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र राघवेंद्र विश्वकर्मा ने प्रस्तुत किया तथा एमबीए की सीनियर छात्रा शलज सिंह ने ‘सवांर लूँ’ नामक गाना सुनाया और एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक शुक्ल के गीत ‘हम लोगों को समझ सको तो’ ने श्रोताओं को देश भक्ति से भर दिया। इंजीनियरिंग की छात्रा निकिता तिवारी ‘आपकी नजरों ने समझा’, रिचा, ऋषिका तथा रुकसार ने‘रसके कमर’ नामक गाना सुनाया। अंशिका ने ‘आ जा नच ले मेरे यार’,अनुराग तिवारी ने ‘पलट’ सपना ने‘ढ़ोल तारो’ तथा ऋषिका, सोनम,दीक्षा, शिवानी ने फ्यूजन गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। आदित्य सेन और उनके साथियों ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की प्रस्तुति कर दर्शकों को खूब हँसाया। सचिन पाल और उनके साथियों ने‘भारतीय राजनीति’ पर एक नाटक की प्रस्तुति कर जन सामान्य के पीड़ा को उजागर कर दिया। इसी के साथ बालीवुड के मशहूर फिल्मी पात्र ‘गब्बर सिंह’ पर आधारित एक नाटक ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाला फ़ैशन शो यानि ‘रैम्प वाक’ था। जिसने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुनने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के तीन चरण थे। पहला टैलेंट राउंड, दूसरा रैम्प वाक तथा तीसरा प्रश्नोत्तर राउंड। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणो मे सफल प्रतिभागियों के निर्णय के लिए संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष ‘जूरी’ के सदस्य बनाए गए थे। अन्त मे इंजीयरिंग प्रथम वर्ष से स्वेता मिस फ्रेशर और अभिषेक मिश्र मिस्टर फ्रेशर तथा मैनेजमेंट प्रथम वर्ष से दीपिका मिस फ्रेशर और कुलदीप मिस्टर फ्रेशर चुने गए। जिन्हे इस उपलब्धि के लिए ताज पहना कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ सीनियर छात्रों मे से ‘बेस्ट पर्फार्मेंस ऑफ द डे’ का पुरस्कार ऋषिका चंद्रा को दिया गया।

सर्व श्रेष्ठ गीत का पुरस्कार आलोक शुक्ल तथा सर्व श्रेष्ठ नृत्य का पुरस्कार सुजीत कन्नौजिया को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे संस्थान के निदेशक कर्नल सुरेश कुमार गिगू ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह फ्रेशर पार्टी नए छात्रों का नए वातावरण से मिलाप का अनोखा तरीका है। इससे पहले साल मे पढ़ने के लिए आए छात्र अपने टैलेंट को दिखाने का अवसर पाते हैं तथा नए माहौल मे उन्हें ढलने मे आसानी होती है। निदेशक ने सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी आध्यापक, कर्मचारी तथा सीनियर और जूनियर छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रवेश श्रीवास्तव ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।