• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त

Posted on: Tue, 29, Aug 2017 2:58 PM (IST)
मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त

मुंबईः मुंबई में जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क और रेलवे ट्रैक पानी में डूबे हुए हैं। कई उड़ाने भी रद कर दी गई हैं। कई एक घंटे तक की देरी से उड़ान भर सकी। मुंबई के निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में जोरदार बरसात होने का अनुमान जताया है। हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है। मुंबई के अलावा साउथ गुजरात, कोंकण और गोवा, कोस्टल कर्नाटक और केरला में भारी बारिश जारी है। सोमवार सुबह 8 बजे से 29 अगस्त मंगलवार को सुबह 8 बजे तक 152 मिमी की बारिश रिकार्ड की गयी। वर्ली में 63.75 मिमी, बायकुला में 78.21 मिमी, भांडुप में 90.63 मिमी और विकरोली में 111.96 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी। सिओन-धारावी रोड पर बांद्रा की ओर भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है। सेंट्रल रेलवे के हार्बर लाइन पर सेवाएं बारिश के कारण प्रभावित हैं। मुंबई के वर्ली, लालबाग, कुर्ला बस डेपो जंक्शन, एलबीएस रोड, कुर्ला वेस्ट इलाके में पानी भरा हुआ है। वहीं परेल के हिंदमाता इलाके की सड़के पानी में डूबी है। मुंबई एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स उडान नहीं भर सकी है। वहीं कई विमानों की उडान 40 से 50 मिनट देरी से हो रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी