• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मतदाताओं को जागरूक किया गया

Posted on: Fri, 30, Dec 2016 4:41 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक किया गया

पिथौरागढ़ (सूचना विभाग) विधानसभा निर्वाचन 2017 में जनपद पिथौरागढ़ में शतप्रतिशत मतदान कराये जाने हेतु जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोग के दिशानिर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने विशेष रूप से जनपद में 18 वर्ष के सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।

स्वीप कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा विकास खण्ड मूनाकोट के ग्राम सभा दिंगास में स्थानीय मतदाताओं को मतदान के महत्व तथा उसके लाभ तथा लोकतंत्र में मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील की गयी। उन्होंने कहा कि अगर किसी युवा 18 वर्ष के उम्र के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है तो वह शीघ्र ही अपना नाम दर्ज करा लें। इस अवसर पर स्वीप की नोडल अधिकारी डा0 मीनाक्षी जोशी, नोडल अधिकारी कार्मिक गोपाल गिरी, नोडल अधिकारी सूचना निर्वाचन गिरिजा जोशी समेत विभिन्न अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री