• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचा व्यक्ति गिरफ्तार

Posted on: Tue, 06, Dec 2016 4:45 PM (IST)
विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचा व्यक्ति गिरफ्तार

लखनऊ: विधानसभा के सामने सोमवार सुबह अचानक हड़कम्प मच गया जब कानपुर का रहने वाला रंजीत यादव न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने पहुंच गया। युवक बोतल में मिट्टी का तेल लेकर पहुंचा इससे पहले वह अपने ऊपर तेल उड़ेल पाता, दारुलशफा चैकी इंचार्ज संजय कुमार गुप्ता और महिला सिपाही शिवकुमारी, मधु ने सिपाहियों की मदद से उसे पकड़ लिया। आरोप है कि भू-माफियाओं ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया और उसे न्याय नहीं मिल रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पीड़ित को पुलिस ने न्याय का भरोसा दिलाया है। पीड़ित ने चेतावनी दी है कहा उसे 10 दिन के भीतर न्याय नहीं मिला तो वह पत्नी और बच्चों के साथ सीएम के जनता दरबार में आत्मदाह कर लेगा।

जानकारी के अनुसार रंजीत यादव पुत्र स्व. महावीर यादव निवासी ग्राम टटिया झनाकू परगना व तहसील कानपुर जिला कानपुर नगर का है। उसके नाम आराजी नंबर 398ध्5 गांव में ही पुश्तैनी जमीन है। इस भूमि पर क्षेत्रीय भू-माफिया अशोक वर्मा, शिव कुमार बबलू यादव उर्फ महिमान निवासी ग्राम भावानगर व मुकेश कुमार निवासी 252 पटेल नगर तथा प्रताप सिंह सिपाही निवासी ग्राम टटिया झनाकू जिला कानपुर नगर सभी एकराय होकर थाना पुलिस व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत करके बैनामा करवाने का दबाव उस पर बनाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार