• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, बवाल

Posted on: Fri, 25, Sep 2015 4:54 PM (IST)
गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, बवाल

गोंडा: उतरौला रोड पर दयानंदनगर के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर बुधवार शाम को पथराव के बाद शहर में जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों में देर रात तक रुक-रुककर पथराव हुआ।

हिंसक जिहादीयोंकी भीड ने चैक के भरत मिलाप चैराहा व एकता चैराहे पर २४ दुकानों में लूटपाट करके आग लगा दी। इसके साथ ही जगह-जगह पटरी पर लगीं दुकानें, गुमटी व ठेले पलटकर फूंक दिए। हिंसक भीड को देखकर पुलिस को कदम पीछे खींचने पडे।

बाद में पीएसी, क्यूआरटी समेत कई थानों की फोर्स के साथ डीएम व अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागकर हिंसक भीड को खदेडकर स्थिति संभाली।

घटना के कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना को लेकर शहर में तनाव व्याप्त है। देर रात तक विभिन्न इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं होतीं रहीं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में धारा १४४ लागू करने के साथ ही पुलिस-पीएसी तैनात कर दी है।

शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थापित गणेश प्रतिमा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बुधवार अपराह्न जुलूस निकल रहा था। शाम करीब चार बजे शहर के महराजगंज रोड पर दयानंदनगर मोहल्ले में एक अल्पंसख्यक धर्मस्थल के पास कुछ जिहादी युवकों ने जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा।

कुछ उपद्रवियों ने महराजगंज रोड पर नाई की दुकान में आग लगा दी। हिंसक भीड ने एकता चैराहे व भरत मिलाप चैराहे पर मेडिकल स्टोर, ज्वैलरी शॉप समेत करीब २४ दुकानों में लूटपाट करके आग लगा दी। तमाम गुमटी व ठेले पलटकर फूंक दिए।

भारी उपद्रव और पथराव देख मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी कदम पीछे खींचने पडे। बाद में डीएम अजय कुमार उपाध्याय, एएसपी रवींद्र सिंह समेत अन्य अफसर पीएसी, क्यूआरटी और दंगा निरोधक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जवानों ने आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग करके हिंसक भीड को खदेड दिया। इसके बाद भी देर रात तक विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर पथराव व आगजनी की खबरें आतीं रहीं। पथराव के कई लोग हुए हैं।

देर शाम तक जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय व अन्य अफसर मौके पर डटे रहे। इस बाबत डीएम से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि शहर में धारा १४४ लागू कर दी है। तनाव के मद्देनजर पुलिस जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।

उपद्रव के दौरान रात करीब आठ बजे चैक से फैजाबाद रोड तिराहा पर कट्टरपंथियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया जबकि एकता चैराहे पर दो बाइक फूंक दीं। उन्होंने एक शिक्षिका की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। हिंसक भीड को देखकर कई लोग सडक पर अपने वाहन छोडकर भाग गए।

शहर में पसरा सन्नाटा

बकरीद के मद्देनजर बुधवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद तमाम दुकानें खुली थीं। बवाल होने पर न सिर्फ चैक बल्कि पूरे नगर में दुकानों के शटर गिर गए। लोग भागकर अपने-अपने घर जाने की जल्दी में दिखे।

इस भगदड में विसर्जन जुलूस में शामिल कई महिलाओं के भी घायल होने की सूचना है लेकिन अभी तक उनके नाम सामने नहीं आ पाए हैं। उपद्रव के बाद चैक इलाके में तमाम लोगों के जूते-चप्पल छूट गए, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात क्या रहे होंगे। जिहादीयों ने गुमटी, ठेले व तख्त पर लगी दुकानें भी पलटकर फूंक दीं।

मामले पर एएसपी गोंडा रवींद्र सिंह का कहना है ‘विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों के पत्थरबाजी करने पर बवाल हुआ था। अब शहर में शांति के साथ ही स्थिति नियंत्रण में है। शहर में अमनचैन बहाल करने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। तनाव के मद्देनजर शहर भर में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। उपद्रवियों को कतई बक्शा नहीं जाएगा।’




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।