• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बीपीएल कार्ड बनवाने गयी बालिका से रेप

Posted on: Sat, 29, Aug 2015 2:39 PM (IST)
बीपीएल कार्ड बनवाने गयी बालिका से रेप

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में जिला पूर्ति कार्यालय में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड बनवाने अपने भाई के साथ गई एक मंदबुद्धि बालिका के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि ड्राईवर व पूर्ति निरीक्षक के पुत्र ने बालिका के साथ जबरदस्ती किया। दोनो के विरूद्ध नगर कोतवाली में दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली नगर अन्तर्गत कटरा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका अपने भाई के साथ आज जिला पूर्ति कार्यालय में कार्ड बनवाने गई थी।

कार्ड बनवाने के लिये उसके भाई ने जब फार्म मांगा तो ड्राईवर वारिस अली ने कहा कि फार्म कचहरी में मिलेगा। भाई अपनी बहन को कार्यालय में छोड़कर फार्म लेने चला गया। जब वह लौटा तो बहन उसको वहां नही मिली, न ही ड्राईवर मिला। जब उसने खोजबीन शुरू की तो उसकी बहन पुलिस लाइन चैाराहा के पास मिली। मां के पास बहन को छोड़कर जब उसका भाई पूर्ति निरीक्षण कार्यालय पहुंचा तो ड्राईवर अपनी गाड़ी को धोता हुआ मिला।

जब उसने बहन को ले जाने के बारे में पूछा ड्राईवर वारिस अली व पूर्ति निरीक्षक के पुत्र मनोज कुमार ने उसके साथ मारपीट की। बालिका ने अपनी मां को इशारे से आपबीती बतायी। बालिका की मां ने कोतवाली नगर में ड्राईवर वारिस अली व मनोज कुमार के विरूद्ध दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बालिका को परीक्षण के लिये महिला चिकित्सालय भेज दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।