• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निर्माण ही सच्ची देश सेवा है-सानंद सिंह

Posted on: Mon, 23, Sep 2019 9:38 AM (IST)
निर्माण ही सच्ची देश सेवा है-सानंद सिंह

गाजीपुर ब्यूरोः (विकास राय) सत्यदेव डिग्री कालेज गाधिपुरम बोरसिया फदनपुर गाजीपुर के सभागार मे शिक्षा संकाय तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा सत्र 2017-19 के बी0एड0 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के विदाई के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सत्यदेव इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी की निदेशक डा. प्रीति सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा. सानन्द सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्र, छात्राओं द्वारा अतिथियों का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। गीत-संगीत के द्वारा छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। डा. प्रीति सिंह ने जीवन में हमेशा प्रयासरत रहने के लिए कहा। उन्होने कहा कि कभी भी किसी इन्सान को हार नही मानना चाहिए। हम सभी को जब तक सफलता न मिल जाय तब तक प्रयास करते रहना चाहिए।

डा०प्रिती सिंह ने कहा की जब कभी मैं, अपने महाविद्यालय में खड़ी होती हूं, और विद्यार्थियों के बीच अपनी बात, कहने का अवसर मिलता है, तो मुझे गर्व की अनुभूति होती है। मेरे विद्यार्थी संकल्प वान, ऊर्जावान हैं। इन बातों के लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं। सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा. सानन्द सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी प्रशिक्षण की डिग्री लेकर समाज मे दुसरों को सही दिशा दे सकते है क्योकि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। महाविद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्र, छात्राएं हमारे देश का भविष्य है। निर्माण ही सच्ची देश की सेवा है। डा० सानन्द सिंह ने कहा की महाविद्यालय या विद्यालय, केवल बिल्डिंग या भवन नहीं हुआ करते यह वह कार्यशाला है जहां से भारत का सपना पूरा होता है। यहीं से भारत बनता है। अध्यापक को नैतिक होना चाहिए। नैतिकता, जीवन का मुकुट है। इसलिए मेरे प्रिय विद्यार्थियों, चरित्र के बाद, अपने जीवन में नैतिकता का स्थान देंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित भोजपुरी संगम मासिक पत्रिका के संपादक अजीत सिंह एवम स्वतंत्र चेतना समाचार पत्र के वाराणसी ब्यूरो का माल्यार्पण एवम बैज लगा कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम मे सत्यदेव इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी के प्रधानाचार्य ई0 अजीत यादव, आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य सुनील यादव, स्मिता सहाय, कृष्ण कुमार तिवारी, डा. कृपाशंकर सिंह, सर्वेष सिंह, अनुज कुमार सिंह, कृष्णा नन्द उपाध्याय.प्रशांत सिंह सोनू.राम जी गिरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजक बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर रहा कार्यक्रम का संचालन वाजिद जावेद, प्रकृति राय, मनीष राय, एवं हिना आफरीन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार सिंह के द्वारा दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड