• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जच्चा की मौत, अस्पताल में हंगामा

Posted on: Wed, 04, Sep 2019 9:08 AM (IST)
जच्चा की मौत, अस्पताल में हंगामा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के महराजगंज कस्बा स्थित डीआर सर्जिकल हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही से एक जच्चा की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते अस्पताल को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को शांत कराया। पुलिस ने संचालक को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी नेहा (22) पत्नी रामसमुझ को 30 अगस्त को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजनों ने 102 एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रामसमुझ का आरोप है कि जैसे ही वह जिला अस्पताल के लिए निकला। डीआर सर्जिकल हॉस्पिटल के संचालक राकेश यादव उसे अपने अस्पताल में नार्मल प्रसव कराने का आश्वासन दिया। वहां पहुंचते ही हालत गंभीर बताते हुए ऑपरेशन का खर्च 25 हजार रुपये बताया। परिजनों ने 18 हजार रुपये जमा कराए। फिर अस्पताल संचालक गर्भवती नेहा को एंबुलेंस से लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गया।

जहां पर ऑपरेशन किया गया और 24 घंटे में ही वहां से यहां भेज दिया गया। देर रात जच्चा के पेट में दर्द हुआ। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक के गलत इलाज के कारण नेहा की मौत हुई है। इसकी खबर गांव में पहुंचते ही सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामसमुझ की तहरीर पर अस्पताल संचालक राकेश यादव, कर्मचारी प्रदीप कुमार, रेनू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

सर्जन के नाम है पंजीकरण डीआर सर्जिकल हॉस्पिटल कस्बे के बछरावां रोड पर करीब पांच वर्षों से संचालित है। विभाग की माने तो यह अस्पताल सर्जन डॉ.धनंजय सिंह के नाम पंजीकृत है। अस्पताल का संचालन राकेश यादव व रेनू गुप्ता द्वारा किया जाता है। राकेश ने बताया कि उनके पास बीएचएमएस की डिग्री है। डॉ.राधाकृष्णन, सीएचसी अधीक्षक ने कहा मामला संज्ञान में आया है। डीआर सर्जिकल हॉस्पिटल का पंजीकरण धनंजय सिंह के नाम से है। मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान बस्ती में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत- Two youths died after being hit by a train in Basti शहीद विजय प्रताप यादव की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण