• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

जीएसटी पर लगी कार्यशाला

Posted on: Wed, 30, Jan 2019 12:15 AM (IST)
जीएसटी पर लगी कार्यशाला

रुद्रपुरः (कुंदन शर्मा) राज्यकर विभाग की ओर से आज मण्डी सभागार रूद्रपुर मे माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर विभिन्न भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत द्वारा किया गया।

कार्यशाला मे पहुंचने पर वित्तमंत्री का स्वागत विधायक राजकुमार ठुकराल तथा विभिन्न व्यापारिक संगठनो द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यशाला मे उपस्थित व्यापारियो को सम्बोधित करते हुये वित्तमंत्री श्री पंत ने कहा कि आजादी के बाद देश मे यह पहला अवसर है कि वर्तमान समय में देश आर्थिक आजादी के दौर से गुजर रहा है। पिछले डेढ वर्ष पहले देशभर मे लागू जीएसटी एक देश एक कर के सुखद परिणाम सामने आये है। जीएसटी लागू होने से जहां आम व्यापारियो ंको सभी सुविधाये ऑनलाइन मिली है वही उपभोक्ताओ को भी जीएसटी का लाभ हुआ है।

जीएसटी देश के निर्माण मे एक सफल कदम है। श्री पंत ने कहा कि रिफंड, पंजीकरण तथा पेमेन्ट की सभी प्रक्रियायें ऑनलाइन कर दी गई है। जीएसटी प्रकिया को व्यापारियों को समझाने के लिए प्रदेशभर मे सरकार द्वारा 800 से ज्यादा कार्यशालाये आयोजित कर 32 हजार व्यापारियों से दोतरफा संवाद कायम किया गया है। कार्यशाला मे उप आयुक्त निशिकांत, रजनीश यशवस्थी, संयुक्त आयुक्त पीएस डुगरियाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, बीएस नगन्याल, सहायक आयुक्त भूवन चन्द्र पाण्डे, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनैजा, गुरमीत सिंह, राजेश बंसल, सुनील झाम, हरीश अरोरा, अभिषेक अग्रवाल, वेद ठुकराल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।