• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टीकाकरण अभियान में लापरवाही, डीएम नाराज

Posted on: Sat, 19, Jan 2019 9:55 PM (IST)
टीकाकरण अभियान में लापरवाही, डीएम नाराज

मऊ, ब्यूरोः (सईद ज़फर) खसरा एवं रूबैला टीकाकरण अभियान, शौचालय निर्माण एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभर्थियों का कैम्प लगाकर उन्हे लाभान्वित करने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। टीकाकरण अभियान में लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जिस स्कूल में टीकाकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है उसका प्रमाण पत्र स्कूल के प्रधानाचार्य से निश्चित रूप से ले तथा जितने भी गांवों मे बच्चों का टीकाकरण हो जाता है उसकी लिस्ट तथा जितने बच्चों का नही हुआ है उनका टीकाकरण कराकर लिस्ट को प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में खसरा एवं रूबैला टीकाकरण में मऊ जनपद की स्थिति प्रगति काफी खराब मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को इसमें प्रगति लाने एवं जनपद की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिये। समय-समय पर बच्चों को टीका अवश्य लगाना चाहिए।

रूबैला के उपचार के लिए कोई निश्चित इलाज नही। इस रोग बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण अनुभाग-2 लखनऊ द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत हेतु दिनांक 20 जनवरी, 2019 से 30 जनवरी, 2019 के बीच विधानसभावार कैम्प लगाकर छुटे हुए पात्र लाभार्थियों का आवेदन पत्र भरकर पेंशन भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जितने भी शौचालय का निर्माण कराना है उनका निर्माण जल्द से जल्द करा लें तथा फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन