• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अराजक तत्वों को चेतावनी, अशांति फैलाई तो खैर नहीं

Posted on: Fri, 15, Mar 2019 4:42 PM (IST)
अराजक तत्वों को चेतावनी, अशांति फैलाई तो खैर नहीं

गाजीपुर (अजय कुमार यादव) मोहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी के.बालाजी एंव पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते में जन प्रतिनिधियों व सभ्रान्त नागरिकों के साथ शांन्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने शान्ति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपेक्षा की। इस दौरान अराजक तत्वो, हुड़दंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आचार संहिता लागू है ऐसे में सभी लोगो की नैतिक जिम्मेदारी है कि होली एंव एवं लोक सभा चुनाव के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करे। होली का त्योहार सामाजिक समरस्ता एंव अलौकिक प्रेम का पर्व है। इसमें किसी अफवाह पर ध्यान न दे एंव किसी तरह की अफवाह की सूचना मिले तो तत्काल स्थानीय पुलिस को दे। अराजक तत्वो पर पुलिस की पैनी रखी जायेगी जो भी व्यक्ति अशान्ति फैलाने का प्रयास करेगा उसे कत्तई बक्शा नही जायेगा। होली के त्योहार पर कोई अभद्र व्यवहार करता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने त्योहार पर विद्युत, यातायात, साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, सुनिश्चत करने का निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियो को दिया। बैठक में उपस्थित नगर पलिका अध्यक्षत एवं अन्य नागरिको ने तहसील मुख्यालपर अतिक्रमण, जाम की समस्या, अराजकतत्वो, की समस्या बताई जिसपर पुलिस अधीक्षक ने समस्या का समधान करने का अवश्वासन दिया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष शमीम अहमद, अधिशासी अधिकारी श्रीचंद, एसडीओ विद्युत रविद्र यादव,प्रभारी निरीक्षक अजित मिश्रा दिनेश वर्मा, रामजी गिरि,संगीता गुप्ता,सितारा देवी आदि लोग थे।कार्यक्रम का संचालन सीओ चंद्रपाल शर्मा ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म