• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

माया के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु

Posted on: Mon, 18, Feb 2019 7:25 PM (IST)
माया के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थिति नवग्रह मंदिर मे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसका समापन शनिवार को माया प्रधान के भजनों से हुआ। इस अवसर पर शहर के प्रख्यात चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। धर्मनगरी हरिद्वार से कथा वाचक प्रमोद सुधाकर, माया नगरी मुम्बई से वेदनिधि पौडयाल व असम से मोहन पोखरियाल ने अपने कथा और विभिन्न प्रकार की धार्मिक झाकियों के माध्यम से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

मालूम हो कि 10 से 16 फरवरी तक चले सात दिवसीय भागवत कथा में नेपाली और हिंदी भाषा में प्रतिदिन भक्तों ने भागवत कथा का आनंद लिया। समापन समारोह में नेपाली और हिंदी में भजन सुनाकर माया प्रधान ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवग्रह मंदिर के पुजारी पं. ध्रुव उपाध्याय ने बताया प्रति वर्ष नवग्रह मंदिर में कथा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कुछ अलग करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि इस शहर के प्रख्यात 40 चिकित्सकों को मंदिर की ओर सम्मानित किया गया। वहीं नेपाली मूल की माया प्रधान को बेहतर भजन के लिए सम्मानित किया गया। श्री उपाध्याय ने कथा में सिलीगुड़ी के लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार