• Subscribe Us

logo
27 मई 2024
27 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लोन रिकवरी करने गये बैंक कर्मियों ने की अभद्रता, किसान ने खत्म कर ली जीवनलीला

Posted on: Thu, 21, Mar 2024 9:39 AM (IST)
लोन रिकवरी करने गये बैंक कर्मियों ने की अभद्रता, किसान ने खत्म कर ली जीवनलीला

यूपी डेस्कः सहारनपुर में बैंक के कर्ज से परेशान एक किसान फांसी के फंदे पर लटक गया। किसान की मौत हो गई है। लोन की रिकवरी करने पहुंचे बैंक कर्मचारियों किसान से अभद्रता की। किसान को घसीटते हुए कार तक ले गए। परिजनों ने किसान की मौत के बाद हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। मामला थाना गागलहेड़ी के गांव रसूलपुर पापड़ेकी का है।

थाना गागलहेड़ी के गांव रसूलपुर पापड़ेकी के रहने वाले विनोद कुमार (50) ने किसान क्रेडिट कार्ड पर गांव कोलकी के एक बैंक से 2.80 लाख रुपए का लोन लिया था। किसान थोड़े-थोड़े पैसे देकर लोन चुका रहा था। किसान के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस कारण वह लोन का पैसा नहीं दे सका। मृतक किसान के बेटे राजेश कुमार का आरोप है कि 19 मार्च को बैंक के कुछ कर्मचारी उनको घसीटते हुए कार तक ले गए। किसान को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाने लगे थे। लेकिन ग्रामीणों ने मामला शांत कराया। जिससे आहत होकर उन्होने यह खौफनाक कदम उठाया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस का दावा, 300 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन ्र विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम से किया बालू खनन रोकने की मांग Gorakpur: सही उम्र में शादी, गर्भधारण व गर्भसमापन में निर्णय का अधिकार, यौन संक्रमण से बचाव चुनौती मासिक धर्म आना कोई दोष नहीं, बिंदास लगाइये ‘‘पीरियड फ्रैंडली वर्ल्ड’’ का हैशटैग Deoria: देवरिया में बोले प्रधानमंत्री, बुढ़वा मंगल को खुलेगा देश की किस्मत का पिटारा