• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सैकड़ों को बनाया शिकार

Posted on: Fri, 18, Aug 2023 9:10 PM (IST)
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सैकड़ों को बनाया शिकार

देवरिया ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक महिला तथा उसके साथियों ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए वसूल लिया है। इस संबंध में पुलिस ने एक भुक्तभोगी की शिकायत पर एक महिला तथा उसके चार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि विभागीय मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के बरहज थाना अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला तथा उसके 4-5 अन्य साथियों के द्वारा पहले किसी पुरुष को जो धनाढ्य एवं साभ्रात परिवार से संबंध रखता है प्रेम जाल में फसाकर अपने घर बुलाती थी तथा बाद में चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बनाकर संबंधित व्यक्ति से ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपए की वसूली किया जाता था।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बरहज बाजार के रहने वाले एक राजनीतिक दल के व्यक्ति वीरेंद्र गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की कि महिला तथा उसके गिरोह के सदस्यों ने उससे साढे सात लाख वसूल लिया है तथा अभी और साढ़े सात लाख रुपए वसूलने के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हनी ट्रैप की तर्ज पर अश्लील वीडियो जारी करने की धमकी देकर वसूली करने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला सहित उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन इस मामले में जब तथाकथित महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि यह धंधा उसके पति एवं पुत्र एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा डरा धमका कर कराया जाता है।

पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा बताते हैं कि महिला ने अपने पति एवं पुत्र तथा अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि सूत्रों का कहना है कि एक तरीके से हनीट्रैप के जाल में इस गिरोह के सदस्यों के द्वारा पिछले आठ नौ महीनों से अनेक संभ्रांत व्यक्तियों तथा व्यवसायियों को फंसा कर लगभग ₹ एक करोड़ की वसूली कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले में बरहज थाने में उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है तथा प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है। जिसकी निगरानी वह खुद अपने स्तर से भी कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कंठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।