• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोरखपुर में दरोगा ने फूल बेंच रही गरीब महिला को पीटा

Posted on: Sat, 18, Feb 2023 1:09 PM (IST)
गोरखपुर में दरोगा ने फूल बेंच रही गरीब महिला को पीटा

गोरखपुरः ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह ने फूल बेंच रही गरीब महिला को थप्पड़ों और उसके साथ बदसलूकी की। महिला महाशिवरात्रि पर मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के बाहर बैठकर फूल और प्रसाद बेच रही थी। घटना के समय महिला पुलिस भी मौजूद रही लेकिन दरोगा ने आपा खोया और महिला को कई थप्पड़ रसीद कर दिये। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह मंदिर के बाहर बैठकर फूल और प्रसाद बेंच रही थी। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने घटना का वीडियो बना लिया।

कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर योगी सरकार और गोरखपुर पुलिस पर हमला बोला है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। कुछ ही देर में सीएम वहां रूद्राभिषेक के लिए जाने वाले हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बाहर लगने वाली दुकानों को हटाने के लिए बोल रही थी। लेकिन, कुछ महिलाएं पहले महिला सिपाहियों से उलझ गईं, फिर दरोगा से गाली- गलौच करने लगी।

वीडियो का एक हिस्सा काटकर वायरल किया जा रहा है। जबकि, वीडियो का दूसरा पहलु भी देखना चाहिए। पुलिस वहां सिर्फ इमानदारी से अपना काम कर रही थी।’’ दरअसल, शिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंचे हैं। वे सुबह गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव के रूद्राभिषेक के बाद मुक्तेश्वरनाथ मंदिर और महादेव झारखंडी मंदिर भी जाएंगे। ट्रांसपोर्टनगर स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पर महिलाएं प्रसाद और फूल-मालाओं की दुकानें लगती हैं। महिलाएं आज भी सुबह से यहां फूल-मालाएं बेच रही थी। इसी दौरान दुकान हटाने को लेकर पुलिस से उनकी कहासुनी हो गई। जिसमें ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज ने महिला को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप