• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

Posted on: Tue, 31, May 2022 9:01 AM (IST)
पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

सिद्धार्थ नगर 30 मई। कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए बच्चों की सहायता हेतु पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र ने द्वारा बर्चुअल शुभारम्भ किया गया। लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण अपने अभिभावको को खोने वाले बच्चों को पोस्ट आफिस की पासबुक, आयुष्मान कार्ड, प्रमाण पत्र प्रदान किया।

उक्त कार्यक्रम जनपद स्तर पर सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक विधायक जयप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय की उपस्थिति में एन.आई.सी. में प्रतिभाग किया। कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए बच्चों को सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक विधायक जय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा 08 बच्चों को स्नेह पत्र, पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का बैंक पासबुक जिसमे रू0 10 लाख की धनराशि पासबुक में आहरित कर दी गई है।

जो बच्चा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगा उसको एमआईएस के अन्तर्गत प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 23 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत यह धनराशि 1000000 रुपए बच्चा निकाल सकता है। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड, और पात्र चार बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटाप वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत इन बच्चो को प्रति माह 4000 रूपये भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के संरक्षण के लिए 10 लाख रूपये उनके खाते में हस्तान्तरित किया गया है।

18 वर्ष की आयु तक उन्हें प्रतिमाह इसका ब्याज उनके खर्चो के लिए उनके बचत खाते में प्राप्त होता रहेंगा। 18 से 23 वर्ष तक उन्हें मासिक स्टाइपेण्ड प्राप्त होंगा। 23 वर्ष की आयु पूरा करने पर सम्पूर्ण धनराशि उनके खाते में अन्तरित हो जायेंगी। उन्हें 05 लाख रूपये तक इलाज की निःशुल्क सुविधा आयुष्मान कार्ड से प्राप्त होंगी। उच्च शिक्षा के लिए उन्हें एजुकेशन लोन भी प्राप्त होंगा। सांसद ने बच्चो से कहा कि शासन और प्रशासन हमेशा आप लोगो के अभिभावक के रूप में रहेगा आप लोग कभी भी सम्पर्क कर सकते है।

विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने बच्चो से कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश की सेवा में अपना योगदान दें। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त किशोर न्याय बोर्ड सदस्या श्रीमती सीमा मिश्रा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य डा0 सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, बाल कन्याण समिति सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, धराकान्त दूबे (कनिष्ठ सहायक) संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) विवेक कुमार मालवीय, अजीत कुमार (विधि सह परिवीक्षा अधिकारी) श्रीमती संजू देवी संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थानिक) सुश्री अर्पणा विश्वास जिला समन्वयक (महिला शक्ति केन्द्र) अभिषेक श्रीवास्तव, विजय प्रजापति, रोहित आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप