• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टीके की दोनों डोज लगवाये हैं तो डरें नहीं, सतर्क रहें, 5 काम जरूरी

Posted on: Tue, 18, Jan 2022 5:43 PM (IST)
टीके की दोनों डोज लगवाये हैं तो डरें नहीं, सतर्क रहें, 5 काम जरूरी

बस्ती। कोविड टीकाकरण का एक साल पूरा हो चुका है। साल भर के अनुभव और दुनिया के आ रहे अध्ययन से यह साफ दर्शाता है कि कोविड-19 के संक्रमण से अगर खुद व परिवार के साथ समुदाय को सुरक्षित रखना है तो कोविड टीके की दोनों डोज सभी पात्र लोगों के लिए लगवाना बहुत जरूरी है। वर्तमान में 15 साल की उम्र तक के किशारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

जिले में लगभग 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन का कहना है कि कोविड की पहली लहर में तो बचाव का कोई टीका था ही नहीं लेकिन दूसरी लहर में ज्यादातर वही लोग गंभीर रूप से कोरोना की चपेट में आए जिन्हें टीका नहीं लगा था। तीसरी लहर में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के कोविड टीकाकरण के ब्रांड एंबेस्डर व केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत के अनुसार मुंबई के एक अस्पताल से आए आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 95 फीसद कोरोना संक्रमित ने टीके की दोनों डोज नहीं लगवा रखी थी। संक्रमण को रोकने के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी है। टीका कोरोना से तो सुरक्षा प्रदान ही करेगा और अगर उसके बाद भी कोरोना की चपेट में आते हैं तो ऐसी गंभीर स्थिति नहीं बनेगी की अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आए।

पांच काम जरूरी

कोरोना को मात देना है तो दो काम हाथों के लिए बहुत जरूरी हैं और दो काम पैरों के लिए। किसी से भी हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें और दूसरा हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धुलते रहें। तीसरा मंत्र है कि पैरों को भीड़ भाड़ में जाने से रोकें और चौथा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखनी है। पांचवां और आखिरी सबसे जरूरी मंत्र है कि मॉस्क से परेशान हुए बगैर बिना मॉस्क लगाए घर से बाहर न निकलें। यह कोरोना ही नहीं बल्कि वायु प्रदूषण, टीबी, निमोनिया समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।