• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नहाने गये 3 छात्रों की मौत

Posted on: Fri, 07, Oct 2016 8:49 PM (IST)
नहाने गये 3 छात्रों की मौत

कानपुर: शहर के बर्रा इलाके के 5 छात्र कोचिंग को निकले और दादानगर की खारजा नहर में नहाने लगे, जहां उनमें से 3 छात्र डूब गए। पुलिस ने इन तीनों छात्रों को बाहर निकाला, सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने इन्हें मृृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा के रहने वाले कृृृृष्णकांत उर्फ छोटू (17), दीपक (16), शिवम (15) अपने दोस्तों अमन और अभय के साथ शाम घर से कोचिंग के लिए निकले। यह सभी 11 वीं कक्षा के छात्र थे। सभी कोचिंग जाने के बजाए रास्ते में पड़ने वाली दादानगर की खारजा नहर में नहाने लगे।

अमन और अभय नहर के किनारे नहा रहे थे जबकि छोटू, दीपक और शिवम गहराई में उतर गए। उन्होंने बताया कि इसी बीच शिवम का पैर फिसला और वह डूबने लगा। बचाने के लिए छोटू और दीपक पानी में कूदे और वह भी डूबने लगे। इस पर किनारे पर नहा रहे अमन व अभय ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इन तीनों छात्रों को नहर से निकाला और इन्हें तुरंत पास के एक नर्सिंग होम ले गए जहां डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इनके घर वालों को बुला कर बच्चों के शव उन्हें सौंप दिए। सभी के घरों में चीख पुकार ओर मातम का माहौल है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार