• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसपी ने कराया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

Posted on: Fri, 20, May 2016 8:28 PM (IST)
एसपी ने कराया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

भदोही: शुक्रवार को पुलिस लाइन ज्ञानपुर जनपद भदोही के परेड ग्राउण्ड पर डॉ0 अरविन्द भूषण पाण्डेय पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गयी। निरीक्षण के दौरान कास्टेबल मो0 जावेद अनवर का टर्न आउट अच्छा नहीं होने के कारण चेतावनी दी गयी। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलवा ड्रिल तथा दंगा नियन्त्रण मय हेल्मेट डंडा बाडी प्रोटेक्टर सहित एण्टी राइट गन, टीयर गैस गन, टियर हैण्ड ग्रेनेड, चिली (मिर्ची) बम, तथा 12 बोर पम्प एक्षन गन आदि) अन्य दंगा निरोधक उपकरणों तथा ब्रज वाहन से इलेक्ट्रानिक सेल को चला कर दिखाया गया तथा परेड में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा हैण्डलिंग व चलाने का अभ्यास कराया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह पुलिस का दंगा को नियन्त्रित करने का सबसे अच्छा व सार्थक साधन है। परेड समाप्त के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम बैरक का निरीक्षण कर पुलिस लाईन मेस, फायर सर्विस मेस, फायर सर्विस, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया।

पुलिस लाईन के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आकस्मिक रूप से नगर नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। जिसमें लगे 100 नं0 डॉयल प्रणाली व्यवस्थित रूप से संचालित नही की जा रही थी। आकस्मिक रूप से 100 नं0 डॉयल करके चेक किया गया उसमें आ रहे व्यवधान को तत्काल दूर कराया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: फायर स्टेशन पर तैनात आरक्षी पर यौन शोषण का आरोप GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार