• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खनन पर चला डंडा, कई मशीनें जब्त

Posted on: Sun, 09, Dec 2018 8:43 AM (IST)
खनन पर चला डंडा, कई मशीनें जब्त

अयोध्या ब्यूरो (विनोद त्रिपाठी) अवैध बालू खनन परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस का शिकंजा कसा। रात्रि 01 बजे से सुबह 05 बजे तक अभियान चला। मौके पर 9 ट्रके, 01 पोकलैण्ड मशीन भी जब्त किये गये। जबकि कुछ ट्रक ड्राइवर व क्लीनर खलासी फरार हो गये, पकड़े गये लेगों को थाने लाया गया।

पूरी रात जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी फोन पर मानीटरिंग करते रहे। दूसरे दिन कड़ी मेहनत व मशक्त के बाद ट्रको को थाने लाया गया। सूत्रों ने बताया कि अभियान लगातार चलेगा। उक्त जानकारी देते हुऐ जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि तहसील सोहावल क्षेत्र के इस्माइल नगर सिंहौरा में अवैध बालू परिवहन व भण्डार की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सोहावल राजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टाक्स फोर्स की टीमे गुप्त रूप से मौके पर भेजी गई। टीम के क्षेत्राधिकारी सदर वीरेन्द विक्रम, थाना प्रभारी रौनाही मनोज श्रीवास्तव, खनन निरीक्षण वाईएम राम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीके अस्थाना के साथ भरी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।

मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम की आमद को देखकर ट्रको के ड्राइवर ट्रकें छोड़कर चाभी लेकर फरार हो गये, मौके पर बड़ी 9 ट्रको व 01 पोकलैण्ड मशीन को जब्त कर लिया गया है। अवैध परिवहन और भण्डारण में 03 लोग लिप्त पाये गये। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन परिवहन एवं भण्डार के खिलाफ शिकायत कर सकता है, प्राप्त शिकायतों को तुरन्त संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।