• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार में भारत बंद के साइड इफेक्ट

Posted on: Tue, 11, Sep 2018 9:06 AM (IST)
बिहार में भारत बंद के साइड इफेक्ट

पटनाः (राजेश कुार साहु) विपक्षी दलों के भारत बंद का उत्तर बिहार में व्यापक प्रभाव देखने को मिला। शहर में जहां बंद के दौरान गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। वहीं रास्ता रोके जाने के कारण एक मरीज ने दम तोड़ दिया। पश्चिम चंपारण के बगहा से मारपीट की सूचना मिली है। बंद समर्थकों ने समस्तीपुर में डीएमयू व दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति व कमलागंगा इंटर सिटी के परिचालन को बाधित किया। मधुबनी में शहीद एक्सप्रेस व सीतामढ़ी में दरभंगा जाने वाली सवारी गाड़ी को भी रोका गया वही एनएच 105 दरिमा चौक, कोइलास्थान, ननौरा, हाजीपुर में भी बंद का असर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की अगुवाई में महागठबंधन द्वारा आयोजित भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखा गया। बंद समर्थक गांधी सेतु को जाम कर वहां बैठकर भजन कीर्तन करते दिखे तो पटना में पुलिस भी आराम फरमाती नजर आयी। मोतिहारी और आरा में बंद समर्थक बैलगाड़ी पर सवार नजर आए तो वहीं खगड़िया में बंद समर्थकों ने बंद से परेशान लोगों को पानी पिलाया और फल भी खिलाया। मोतिहारी से राजद विधायक फैसल रहमान बंद के समर्थन में बैलगाड़ी पर निकले लेकिन विधायक जी को बैल ने ही धोखा दे दिया। राजद विधायक फैसल रहमान मोतिहारी के गांधी चौक से बंद की अपील करते हुए छतौनी चौक तक गए. इस दौरान जिस बैलगाड़ी पर वे सवार थे, उसका बैल भड़क गया और बंद समर्थको में भगदड़ मच गई। इसके बाद किसी तरह बैल पर काबू पाया जा सका। बंद समर्थकों ने बिहार में कई जगह ट्रेनें रोकीं और हंगामा किया।

पटना में ट्रेन रोकने के क्रम में फतुहा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान की जान बच गई। पटना में राजद कार्यकर्ता ट्रेन रुकवा रहे थे, इसी दौरान एक ट्रेन तेज गति से ट्रैक से गुजरी, करीब ही ओम प्रकाश पासवान खड़े थे। इससे पहले कि वे ट्रेन की चपेट में आ जाएं, बॉडीगार्ड ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें पीछे की ओर खींच लिया और उनकी जान बच गई। ट्रेन नहीं रुकने पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेन पर पथराव किया। वहीं, खगड़िया में बंद समर्थकों ने आम लोगों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर दरियादिली दिखाई। सड़क यातायात बाधित होने के कारण लोगों को परेशानियां हो रही थीं तो बंद समर्थकों ने सड़क पर लोगों को फल और पानी बांटा। वहीं आरा में बंद समर्थक सड़कों पर गैस सिलेंडर लेकर उतर पड़े यहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पटना के राजेंद्र नगर इलाके में पप्पू यादव के समर्थकों ने गाड़ियों पर पत्थर और लाठियां बरसाई जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. हुड़दंगियों ने एनएमसीएच के डॉक्टरों की गाड़ी को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की.शहर के अहियापुर स्थित रामू ठाकुर गली में गोलीबारी की घटना हुई। इसमें एक युवक घायल हो गया है। घटना को लेकर अहियापुर में तनाव है। पुलिस घटना की जाच कर रही। जख्मी युवक प्रकाश चौधरी (20) दरभंगा बिशनपुर पटोरी का रहने वाला है। वह एक रिश्तेदार के यहा श्राद्ध कर्म में भाग लेने अहियापुर आया था। वहीं बंद के दौरान जाम में फंसकर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि बोचहा बाजितपुर के लक्ष्मण ठाकुर (55) को घरवाले ऑटो से मेडिकल ले जा रहे थे। पहले भुतही चौक पर उनको घेरा गया। यहा से किसी तरह बंद समर्थकों को समझाकर आगे बढ़े। मगर, गरहा चौक पर बंद समर्थकों ने ऑटो में सवार लोगों को रास्ता देने के बजाय पीटा। इस कारण लक्ष्मण ठाकुर की मौत हो गई।

यह जानकारी मृतक के भतीजा मनोज ठाकुर ने दी। इससे पहले बंद को लेकर आज सुबह से काग्रेस, राजद, वामदल समेत सभी विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। शहर से लेकर गाव तक सड़कों पर परिचालन बंद कर दिया। दुकानें भी नहीं खुलीं। कुछ खुलीं भी तो उसे जबरदस्ती बंद करा दिया गया। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद ट्रेनों को भी रोका गया।वहीं, मधुबनी में भारत बंद का रेल व सड़क परिवहन पर व्यापक असर दिखा। रेल सेवा पूरी तरह अस्त-व्यस्त रही। बस सहित अन्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। जयनगर-दरभंगा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोक कर रखा गया। हालाकि बाजार अन्य दिनों की तरह खुले रहे। सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में वीरानगी रही।

भाड़े के छोटे वाहनों का परिचालन ठप रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी ओर, समस्तोपुर में काग्रेस के साथ महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे। शहर के ओवरब्रिज चौराहा, मथुरापुर घाट आदि इलाके में दुकानें बंद रही। दरभंगा-समस्तीपुर और पटना पथ पर बड़ी वाहन नहीं चला। लेकिन दोपहिया व रिक्शा का परिचालन जारी रहा। राजद काग्रेस भाकपा माले के नेता अलग-अलग टोली में निकल कर जगह-जगह बंद कराएं। भारत बंद के दौरान पश्चिम चंपारण के रामनगर में काग्रेस के दो अलग अलग गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं। घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू थे। सूचना पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची लेकिन हंगामा शात नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी। तब जाकर दोनों गुटों के कार्यकर्ता के बीच का मामला शांत हुआ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार