• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश-सांसद

Posted on: Sun, 02, Sep 2018 6:19 PM (IST)
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश-सांसद

उत्तर दिनाजपुर (प्रत्यूष यादव) विरोधी शून्य ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद बनाने के लिए दिनाजपुर समेत पूरे उत्तर बंगाल में मतदाता को डराने व आतंक फैलाने व बूथ कब्जा करने से लेकर वोट लूटने फिर जबरन पंचायत से लेकर पंचायत समिति तक कब्जे का प्रयास जारी है।

यह सब साजिश सत्ताधारी दल की है। उक्त आरोप रायगंज के माकपा सांसद व माकपा के पोलिट ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने लगाया। मोहम्मद सलीम ने कहा कि सत्ताधारी दल दबंगई कर राज करने का प्रयास कर रहा है। पुलिस बदमाशों व अवैध हथियारों को जब्त करने असफल साबित हो रहे है। अगर अवैध हथियारों की बरामदगी होती तो आज जिले में जो हत्या हुई वो नही होती। टीएमसी सिर्फ विरोधियों को ही नही दबा रही बलकीं आपसी गुटबाजी के तहत भी संघर्ष कर रही है।

सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि यह कभी इतना अशान्त नही हुआ था। सत्ताधारी दल गुंडों व बदमाशों के दम पर यहाँ जंगल राज कायम करना चाहता है। एक सवाल के जबाब में सांसद सलीम ने कहा कि विरोधी दल के जनप्रतिनिधियों को टीएमसी मुकुल राय के द्वारा खरीदा जा रहा है। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ तत्वों द्वारा जातीय व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व दंगा भड़काने का प्रयास हो रहा है। जनता व पुलिस को सावधान रहने की जरूरत है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।