• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

श्री श्रीयादे माता की जीवनी पर फिल्म का हुआ भव्य मुहूर्त

Posted on: Tue, 07, Aug 2018 10:03 PM (IST)
श्री श्रीयादे माता की जीवनी पर फिल्म का हुआ भव्य मुहूर्त

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) जोधपुर स्थित प्रजापति कुम्हार समाज के श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड पर श्री श्रीयादे माता पर बनने वाली फिल्म का मुहूर्त सैनाचार्य अचलानंदगिरी जी महाराज ने स्लैब देकर किया। समाज के प्रवक्ता विशन सिंह प्रजापत ने बताया कि समाज के नंदकिशोर ऐणिया मगराज सिंगरवाल के निर्देशन में राजस्थानी भाषा में बनने वाली यह फिल्म समाज एवं जनता में अच्छा संदेश लाएगी। प्रजापति समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने इसकी सफलता को लेकर अपनी अपनी बात रखते हुए हर तरह से सहयोग करने का विश्वास दिलाया।

समाज सेवी अजय कुमार बाजोलिया ने बताया कि श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामण्ड पर फिल्म का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। गौरतलब है कि यह श्री श्रीयादे माता पर बनने वाली फिल्म है जिसमें स्वर से लेकर अदाकारी मुंबई, गुजरात और स्थानीय कलाकारों द्वारा निभाई जाएगी। श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड में चरित्र, अभिनय निभाने वाले कलाकारों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर अभिनेत्री कोमल पांचाल, अभिनेता बादशाह, दीपक मोगरी, हीरा पंवार, कैलाश लखावत राइटर डायरेक्टर, देवल पांचाल के साथ ही समाज के गणमान्य व्यक्तियों में धाम अध्यक्ष मोतीलाल प्रजापत, धाम संरक्षक धर्माराम सिनावड़िया, छात्रावास अध्यक्ष मुन्नालाल बटाणिया, दौलत राम हरकिया, रामचन्द्र रुणगतिया, बुधाराम सिनावड़िया, हंसराज बनावड़िया, घेवरराम हरकिया, अचलाराम सिंगरवाल, नेमीचंद तेनगरिया, करपाराम बनावड़िया, पुखराज प्रजापत, बाबूलाल ढिलवाडी, विशन सिंह ढिलवाडी, ताराचंद जगरवाल, जगदीश ऐणिया, कोजाराम ढिलवाडी बीजाराम सिंगरवाल बंटी प्रजापत घनश्याम सिंगरवाल सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। फ़िल्म के निर्माता एवं निर्देशक नंदकिशोर प्रजापत है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार