• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार बंद सफल, बेटियों को न्याय दिलाने को गूंजी आवाज

Posted on: Thu, 02, Aug 2018 8:40 PM (IST)
बिहार बंद सफल, बेटियों को न्याय दिलाने को गूंजी आवाज

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज को सीपीआई एमएल द्वारा बिहार की बेटियों के साथ हुए रेप के खिलाफ किया गया बंद सफल रहा। कई राजनीति पार्टियाँ एवं सामाजिक संगठनों के साथ साथ बेटियों को अविलंब न्याय दिलाने हेतु सीपीआईएमएल को ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ एवं इंसाफ मंच ने भी समर्थन दिया।

सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई। लहेरिया सराय में सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि बिहार सरकार रेपिस्टों को संरक्षण देना बंद करें। बिहार के हर जिला में बाल गृह है और बिहार सरकार ने भी भाजपा की तरह ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ का फर्जी नारा देकर यतीम बेसहारा बेटियों की इज्ज़त लूटवाने का काम किया है जिसकी कङे शब्दों में हम निन्दा करते हैं। राज्य सरकार अविलंब अपने मंत्रियों को बर्खास्त करे नहीं तो आन्दोलन और भी तेज किया जायगा। वहीं सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर भरास निकालते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के साशन में देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है ठीक उसी प्रकार से बिहार में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है।

दो दर्जन से अधिक यतीम बेसहारा बेटियों की बाल गृह में राज्य सरकार के संरक्षण प्राप्त मंत्री के लोगों ने इज्ज़त लूटने का काम किया है। भारत की आजादी के बाद पहली बार बिहार इतना हुआ शर्मसार हुआ है उसे बयान नहीं किया जा सकता। हमारी यतीम बेसहारा बेटियों की इज्ज़त लुटती रही और सरकार खामोशी से रेपिस्टों को संरक्षण देती रही। सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी को चाहिए को वह खुद भी अपने पद से इस्तीफा दें और दोनों मंत्री को भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे। अगर बिहार सरकार इस मामले में जरा भी गङबङ किया तो इससे से बङा आन्दोलन बुलाया जायगा।

श्री आलम ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि जबसे नीतीश बाबु भाजपा से हाथ मिलाए हैं तब से बिहार को भी दंगाईयों, बलवाईयों और रेपिस्टों के हाथों में सौंप दिया है और खुद नतमस्तक बन बैठे हैं। समय रहते अगर नीतीश कुमार बिहार को दंगा-नंगा मुक्त नहीं किया, बेटियों के साथ हुए रेप मामले के आरोपियों पर कङी से कङी कारवाई नहीं की तो बङा राजनीतिक नुकसान भुगतने को तैयार रहें। जनता नीतीश कुमार के सुशासन और कुसाशन से ऊब चुकी है। इस अवसर पर मोतीउर रहमान, अशरफ अली, जाहिद हुसैन, मो0 हीरा, शाह इमादुद्दीन सरवर, सोनु, मनोज मंडल आदी बङी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार