• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बड़ा हादसाः बच्‍चों से भरी स्‍कूल बस पलटी

Posted on: Sun, 06, May 2018 8:54 PM (IST)
बड़ा हादसाः बच्‍चों से भरी स्‍कूल बस पलटी

पूर्णिया (प्रभाकर प्रसाद प्रभात) बिहार की पूर्णिया जिला में रविवार को फिर एक बड़ा हादसा हुआ। स्‍कूली बच्‍चों और शिक्षकों से भरी एक बस पलट गई। इस घटना में बस में छात्र-छात्राओं, शिक्षक और रसोइया सहित कुल 52 लोग सवार थे जो घायल हो गए। पूर्णिया से स्कूली बच्चों को परिभ्रमण कराने निकली बस रविवार को सुपौल बलुआ बाजार स्थित मुख्य नहर मोड़ के पास पलट गई। हादसा एसएच 91 पर हुआ। बस में सवार शिक्षक शंकर कुमार गुड्डू ने बताया कि वे लोग पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी के स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत कोसी बेराज दिखाने आए थे। कोसी बराज से बनमनखी लौटते समय बस मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर पलट गई।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस नीचे की तरफ पांच बार पलटी। गंभीर रूप से घायलों को वीरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया तथा सामान्य घायलों को बलुआ बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों में प्रधानाध्यापिका शची कुमारी, अंकिता कुमारी, पूनम देवी आदि शामिल हैं। चिकित्सक डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। बस हादसे की सूचना मिलने के बाद बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि तुरंत घटनास्थल सहित बलुआ बाजार एवं वीरपुर अस्पताल में इलाजरत बच्चों को देखने पहुंचे। घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बस सौ फीट नीचे मकई के खेत में गिरा है।

ड्राइवर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। वीरपुर अस्पताल में इलाजरत बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की पहल मंत्री श्री ऋषि ने स्थानीय चिकित्सकों से बातचीत कर बहाल कराया है। वीरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार भी बच्चों को देखने रेफरल अस्पताल वीरपुर पहुंचे हुए थे। घटना की सूचना पर अभिभावक एवं माता पिता भी अस्पताल पहुंचे हुए थे। पूर्व मुखिया प्रदीप यादव एवं शैशव कुमार भी अस्पताल पहुंचे हुए थे। घायलों में से तीन बच्चे पूर्णिया रेफर किए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल के मिरचाईबाड़ी गांव में बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी एक दूसरे से बच्चों का हाल जानने के लिए व्याकुल दिख रहे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।