• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिर कुचलकर विवाहिता की हत्या

Posted on: Wed, 11, Jul 2018 11:39 PM (IST)
सिर कुचलकर विवाहिता की हत्या

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) पच्चीस वर्षीय विबाहिता की लोढ़े से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोगो का हुजूम घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। मायके वालों ने मृतका के पति के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार इनायतनगर थाने के पांच नम्बर चौराहे के पास छत्ता का पुरवा निवासी करीब 28 वर्षीय युवक नरसिंह यादव पुत्र रामलगन अपनी पत्नी 25 वर्षीय पूर्णिमा व दो बेटियों शिवानी 6 व शालिनी 5 के साथ रह रहा था। इसी घर मे बुधवार सुबह करीब 8ः30 बजे पुर्णिमा की सिर कुचली हुई लाश बरामद हुई। घटना की जानकारी आसपास के लोगो को तब हुई जब मृतका की बेटी शालिनी की चिल्लाने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी इनायतनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इनायतनगर दुर्गेश मिश्र दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता भी मौके पर पहुंची तथा थानाध्यक्ष कुमारगंज व खंडासा को फोर्स के साथ मौके पर बुला लिया।

इसी बीच सूचना पाकर मृतका की मां उर्मिला व बहन रिंकी भी अपने गांव वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और दहाड़े मारकर चिल्लाने लगी कि नरसिंह ने ही उसकी बहन को मारा है। बताते चले कि सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र के बहुरावां मजरे पूरे बिंधा निवासी उर्मिला पत्नी स्व छोटेलाल यादव ने अपनी पुत्री पूर्णिमा की शादी करीब दस वर्ष पूर्व इनायतनगर थाना क्षेत्र के छत्ता का पुरवा निवासी रामलगन के पुत्र नरसिंह यादव के साथ रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी के कुछ दिनों बाद नर्सिंग ने अपनी पत्नी के नाम फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग पर पांच नम्बर चौराहे के जमीन खरीदी और मकान बनाकर वही रहने लगा।

इस दौरान पूर्णिमा ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिसमें शिवानी व शालिनी जीवित है। मृतका की मां उर्मिला का कहना है कि मकान उसकी पुत्री के नाम था जिसे नरसिंह अपने नाम कराना चाहता था चूंकि उक्त मकान फोरलेन सड़क में जाने वाला है जिसके मिलने वाले पैसे को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था। जबकि उसने कह रखा था कि मारना पीटना नही आधा पैसा दिला दूंगी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने भी क्षेत्राधिकारी रुदौली अमर सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंच गहन छानबीन की। थानाप्रभारी इनायतनगर दुर्गेश मिश्र ने बताया कि मृतका की बहन रिंकी की तहरीर पर अपराध नरसिंह पुत्र रामलगन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा आरोपित को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।